वित्तमंत्री निर्मला सीतामरण ने कहा है कि इस साल सभी पोस्ट ऑफिस को कोर बैंकिंग सिस्टम के तहत लाया जाएगा। इससे पोस्ट ऑफिस के ग्राहकों को बहुत फायदा होगा। वे बैंकिंग सेवाओं का ऑनलाइन फायदा उठा सकेंगे। वे नेटबैंकिंग के जरिए अपने नाते-रिश्तेदारों को पैसे भी ट्रांसफर कर पाएंगे।
अभी देश में कुल 1.5 लाख पोस्ट ऑफिस हैं। वित्तमंत्री ने कहा कि इनमें से सभी को कोर बैंकिंग के तहत लाया जाएगा। उन्होंने कहा, "इससे नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, एटीएम औके साथ ही एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने में मदद मिलेगा।" उन्होंने कहा कि इससे किसानों और सीनियर सिटीजंस को ज्यादा फायदा होगा। साथ ही देश में फाइनेंशियल इनक्लूजन को बढ़ावा मिलेगा।