Get App

Budget 2022: अब बिजनेस करना होगा आसान, FM निर्मला सीतारमण ने खत्म कर दिए 1,486 केंद्रीय कानून

बजट 2022: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में बताया कि सरकार पिछले 2 सालों में 25,000 से अधिक अनुपालनों को वापस ले चुकी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 01, 2022 पर 7:12 PM
Budget 2022: अब बिजनेस करना होगा आसान, FM निर्मला सीतारमण ने खत्म कर दिए 1,486 केंद्रीय कानून
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार 1 फरवरी को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए केंद्रीय बजट पेश किया

Budget 2022: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार 1 फरवरी को बजट पेश करते हुए 1,486 केंद्रीय कानूनों को खत्म करने का ऐलान किया। वित्त मंत्रालय ने बताया कि सरकार पिछले 2 सालों में 25,000 से अधिक अनुपालनों को पहले ही वापस ले चुकी है। अब वित्त मंत्रालय ने 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' को बढ़ावा देने के लिए 1,486 और केंद्रीय कानूनों को खत्म करने का ऐलान किया है।

इन कानूनों को खत्म करने का ऐलान करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा, "यह हमारी सरकार की मिनिमम गवर्नमेंट और मैक्सिमम गवर्नेन्स की मजबूत प्रतिबद्धता का नतीजा है।"

उन्होंने कहा, "इन नियमों को खत्म करना जनता पर हमारा भरोसा और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में आए सुधार को दिखाता है।" वह आगे कहती हैं, " अब ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और ईज ऑफ लिविंग का अगला चरण शुरू किया जाएगा। हमारा प्रयास पूंजी और मानव संसाधनों की उत्पादकता में सुधार लाने का है और हम इसके लिए विश्वास-आधारित शासन को बढ़ावा देंगे।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें