अगले हफ्ते आनेवाले यूनियन बजट के पहले भारत में गोल्ड पर डीलर्स की तरफ से मिल रहा डिस्काउंट बढ़ा है। डीलर इस समय गोल्ड की ऑफिशियल डोमेस्टिक प्राइस पर 3 डॉलर प्रति औंस का डिस्काउंट दे रहे हैं। जो पिछले हफ्ते के 2.5 डॉलर प्रति औंस से ज्यादा है। बता दें कि भारत में गोल्ड की कीमतों में 10.75 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी और 3 फीसदी जीएसटी भी शामिल होता है। सरकार ने 2021-22 के बजट में गोल्ड पर लागू इंपोर्ट टैक्स में कटौती की थी।