Rakesh Jhunjhunwala portfolio: 2022 के बजट भाषण में वित्त मंत्री द्वारा पॉलिश्ड डायमंड पर ड्यूटी घटाने के ऐलान के बाद स्टॉक मार्केट के जानकार जेम्स एंड ज्वेलरी स्टॉक पर काफी बुलिश नजर आ रहे हैं। इसमें Titan Company का स्टॉक भी शामिल हैं। स्टॉक मार्केट के जानकारों का कहना है कि प्रस्तावित बजट ऐलानों के चलते Titan Company के स्टॉक में और तेजी आ सकती है और यह स्टॉक अगले 6 महीने में ₹2820 का लेवल भी दिखा सकता है।
आईआईएफएल सिक्योरिटी के अनुज गुप्ता का कहना है कि पोजिशनल इन्वेस्टर को इस स्टॉक को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि कट और पॉलिश्ड डायमंड पर कस्टम ड्यूटी में कटौती के एलान का फायदा इस स्टॉक को मिलेगा। इसके अलावा इसका चार्ट पैटर्न भी काफी अच्छा लग रहा है। इस स्टॉक को वर्तमान भाव पर ₹2500 के शॉर्टटर्म टार्गेट के लिए 2340 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदना चाहिए।
GCL Securities के रवि सिंघल का कहना है कि राकेश झुनझुनवाला के होल्डिंग वाले Titan Company के स्टॉक में वर्तमान भाव पर दांव लगाया जा सकता है। अगले 6 महीने यह शेयर 2820 रुपये तक जा सकता है।
टाइटन कंपनी में राकेश झुनझुनवाला की होल्डिंग की बात करें तो अक्टूबर से दिसंबर 2021 तिमाही में इस स्टॉक में राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की हिस्सेदारी क्रमश: 4.02 और 1.07 फीसदी है।