बजट 2023- भारत का स्टार्टअप इकोसिस्टम पिछले कुछ सालों में विश्व के सबसे मजबूत स्टार्ट-अप इकॉनोमी के तौर पर उभरा हैं और देश के 108 unicorns भारत की बढ़ती आकांक्षाओं का एक छोटा उदाहरण हैं । लेकिन हाल ही में ये इकोसिस्टम एक पैचीदा मोड पर आ खडा हो गया हैं। इसे अब ग्लोबल मंदी की आहट का डर कहें या फिर इन startups में लगने वाले पैसे में आ रहा धीमापन, बडी से बडी कंपनियों में हो रही छटंनी अच्छा संकेत नहीं हैं। ऐसे में अब तक अपने पैरों पर खुद खडें हुए इस स्टार्टअप जगत को शायद सरकार की तरफ से कुछ ऐसे पॉलिसी एक्शन की जरूरत हैं जो इनके बिजनेस को ना सिर्फ बढावा देगा बल्कि इस सेक्टर में पैसा लगाने वालों निवेशकों को कुछ राहत भी। आज आवाज आंत्रप्रेन्योर पर हम यहीं समझने की कोशिश कर रहें हैं की भारत के आंत्रप्रेन्योर और इन्वेस्टर बजट 2023 से क्या उम्मीद लगाए बैठे है । जिसमें हमारा साथ देने के लिए मौजूदा हैं ओरिओस वेंचर पार्टनर्स के मैनेजिंग पार्टनर राजीव सूरी , देश के सबसे बडे Gig Work Platform Awign के Founder गुरुप्रीत सिंह, और एग्री टेक स्टार्टअप AgNext Technologies के CEO and Founder तरुणजीत सिंह भामरा ।