Budget 2023- स्टार्टअप इंडस्ट्रीज की मांग, सरकार उठाएं निवेश को बूस्ट देने के लिए तगड़े कदम

बजट 2023- तरुणजीत सिंह भामरा का कहना है कि सरकार को रुरल इकोनॉमी को बूस्टर देने के लिए मंडी सिस्टम में बदलाव लाने होंगे। MSP की बदले सरकार को Maximum Selling Price लानी चाहिए। क्वालिटी उपज को अच्छा भाव मिलना चाहिए । स्टार्टअप के लिए सबसिडाइज्ड क्रेडिट पॉलिसी होनी चाहिए। क्रेडिट पॉलिसी बिजनेस में फ्यूल का काम करेगी

अपडेटेड Jan 28, 2023 पर 10:57 AM
Story continues below Advertisement
Union Budget 2023- सरकार को चाहिए कि वह बजट में टैक्स स्ट्रक्चर में बदलाव करें। टैक्स में सरलता लानी जरूरी है ताकि टैक्स की चिंता किए बगैर निवेश हो।

बजट 2023- भारत का स्टार्टअप इकोसिस्टम पिछले कुछ सालों में विश्व के सबसे मजबूत स्टार्ट-अप इकॉनोमी के तौर पर उभरा हैं और देश के 108 unicorns भारत की बढ़ती आकांक्षाओं का एक छोटा उदाहरण हैं । लेकिन हाल ही में ये इकोसिस्टम एक पैचीदा मोड पर आ खडा हो गया हैं। इसे अब ग्लोबल मंदी की आहट का डर कहें या फिर इन startups में लगने वाले पैसे में आ रहा धीमापन, बडी से बडी कंपनियों में हो रही छटंनी अच्छा संकेत नहीं हैं। ऐसे में अब तक अपने पैरों पर खुद खडें हुए इस स्टार्टअप जगत को शायद सरकार की तरफ से कुछ ऐसे पॉलिसी एक्शन की जरूरत हैं जो इनके बिजनेस को ना सिर्फ बढावा देगा बल्कि इस सेक्टर में पैसा लगाने वालों निवेशकों को कुछ राहत भी। आज आवाज आंत्रप्रेन्योर पर हम यहीं समझने की कोशिश कर रहें हैं की भारत के आंत्रप्रेन्योर और इन्वेस्टर बजट 2023 से क्या उम्मीद लगाए बैठे है । जिसमें हमारा साथ देने के लिए मौजूदा हैं ओरिओस वेंचर पार्टनर्स के मैनेजिंग पार्टनर राजीव सूरी , देश के सबसे बडे Gig Work Platform Awign के Founder गुरुप्रीत सिंह, और एग्री टेक स्टार्टअप AgNext Technologies के CEO and Founder तरुणजीत सिंह भामरा ।

ओरिओस वेंचर पार्टनर्स के राजीव सूरी का कहना है कि ग्लोबल मंदी का असर भारतीय स्टार्टअप पर नहीं दिख रहा है। ग्रोथ के लिए देश में पॉजिटिव माहौल बना हुआ है। भारत में 6900 कंपनिया लिस्टेट है और ज्यादा कंपनियां बनाने पर सरकार का फोकस होना चाहिए । मार्केट के डिस्टॉरशन कम करने होंगे। सरकार को चाहिए कि वह बजट में टैक्स स्ट्रक्चर में बदलाव करें। टैक्स में सरलता लानी जरूरी है ताकि टैक्स की चिंता किए बगैर निवेश हो। सरकार को प्राइवेट कंपनियों को तवज्जो देंनी चाहिए।

राजीव सूरी ने आगे कहा कि बड़े ग्लोबल VC's ने फंडिंग घटाई है लेकिन फंडिंग का फ्लो बरकरार रखने की कोशिश की जा रही है। AIF (Alternative Investment Fund ) स्ट्रक्चर में सरकार को बदलाव लाने की जरुरत है। रेगुलेशंस इस्तेमाल संभालकर करना होगा । सरकार को चाहिए कि फॉरेन करेंसी का सही इस्तेमाल करें। सरकार EPFO, IRDA, LIC के पैसों को इस्तेमाल करें। मनी पूल का इस्तेमाल इन्वेस्टमेंट में हो। भारतीय स्टार्टअप की फॉरेन कैपिटल पर निर्भरता कम करें।

एग्री टेक स्टार्टअप AgNext Technologies के तरुणजीत सिंह भामरा का कहना है कि सरकार को रुरल इकोनॉमी को बूस्टर देने के लिए मंडी सिस्टम में बदलाव लाने होंगे। MSP की बदले सरकार को Maximum Selling Price लानी चाहिए। क्वालिटी उपज को अच्छा भाव मिलना चाहिए । स्टार्टअप के लिए सबसिडाइज्ड क्रेडिट पॉलिसी होनी चाहिए। क्रेडिट पॉलिसी बिजनेस में फ्यूल का काम करेगी।


तरुणजीत सिह भामरा का कहना है कि सरकार को निवेश को बूस्ट देने के लिए तगडे कदम उठाने होगे। निवेशकों को फंडिंग के लिए इंसेटिव देना चाहिए। साथ ही टैक्स स्ट्रक्चर में बदलाव लाने की जरुरत है। ESOP टैक्सेशन का पेंच कम करें। ESOP (Employee Stock Ownership Plan) बायबैक में दुविधा का माहौल बना हुआ है। सरकार ESOP टैक्सेशन में सरलता लाएं।

Budget 2023: अरविंद पनगढ़िया की यह सलाह वित्तमंत्री ने मान ली तो टैक्सपेयर्स में मचेगा हड़कंप

बजट में गिग इकोनॉमी को मिलेगा बूस्ट ? इस सवाल का जवाब देते हुए Gig Work Platform Awign के फाउंडर गुरुप्रीत सिंह ने कहा कि फंडिंग विंटर, छटंनी के बीच कंपनियों की ग्रोथ जारी है। गिग सोल्यूशन फिक्स कॉस्ट को अस्थायी रखता है । फिक्स कॉस्ट को टास्क बेस्ड बनाने की कोशिश है। इसके लिए वित्त मंत्री को बजट में गिग इकोनॉमी में स्किल डेवलपमेंट होनी चाहिए। सरकारी स्किम के लिए पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप होनी चाहिए। पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप इंसेटिवाइज्ड हो । स्किल गैप एसेसमेंट होनी चाहिए । 2030 तक गिग इकोनॉमी में 2.5CR वर्कफोर्स है । हमें उम्मीद है कि सरकार सोशल सिक्योरिटी कोड पर सफाई दे।

मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Sujata Yadav

Sujata Yadav

First Published: Jan 28, 2023 10:57 AM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।