Voltas का होम अप्लायंस बिजनेस नहीं बेचेगा टाटा ग्रुप, कंपनी ने जारी किया बयान

कंपनी के होम अप्लायंस बिजनेस को बेचे जाने की खबर एक समाचार एजेंसी में छपी थी। वोल्टास की शुरुआत 1954 में हुई थी। कंपनी एयर कंडीशनर, वॉटर कूलर, रेफ्रिजेटर आदि प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग करती है। टाटा ग्रुप की इस कंपनी की मौजूदगी भारत, मध्य-पूर्व के देशों, दक्षिण-पूर्व एशिया और अफ्रीका में है। कंपनी का भारत में आर्सलिक (Arcelik) के साथ ज्वाइंट वेंचर भी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 07, 2023 पर 8:16 PM
Voltas का होम अप्लायंस बिजनेस नहीं बेचेगा टाटा ग्रुप, कंपनी ने जारी किया बयान
वोल्टास एयर कंडीशनर, वॉटर कूलर, रेफ्रिजेटर आदि प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग करती है।

वोल्टास (Voltas) ने अपने होम अप्लायंस बिजेनस को बेचने की खबर को गलत बताया है। कंपनी ने बयान जारी कर इस खबर को खारिज किया है। टाटा ग्रुप की कंपनी ने इस खबर को पूरी तरह से गलत और फर्जी बताया है। कंपनी का कहना है कि इस दावे का कोई आधार नहीं है।

वोल्टास के बयान में कहा गया है, 'कंपनी के होम अप्लायंस बिजनेस को बेचे जाने की खबर एक समाचार एजेंसी में छपी थी और कुछ पब्लिकेशन और चैनलों ने भी समाचार एजेंसी के हवाले से यह खबर साझा की थी। हालांकि, इस सिलसिले में कंपनी के अधिकारियों से बात नहीं गई थी। इस सिलसिले में हम स्पष्ट तौर पर कहना चाहते हैं कि यह खबर पूरी तरह से गलत है और इसका कोई वास्तविक आधार नहीं है। लिहाजा, कंपनी का मैनेजमेंट इस खबर से इनकार करता है।'

वोल्टास ने अपने होम अप्लायंस बिजनेस को लेकर प्रतिबद्धता दोहराई है और इस सेक्टर में अपनी अहम पोजिशन मजबूत करने का संकल्प जताया है। कंपनी का यह भी कहना है कि इस सिलसिले में समाचार एजेंसी से स्पष्टीकरण मांगने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे। कंपनी का कहना था, 'वोल्टास अपने होम अप्लायंस बिजनेस को लेकर अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है और कंपनी अपने प्रोडक्ट्स से जुड़ी सभी कैटगरी में अपनी स्थिति मजबूत करेगी।'

वोल्टास की शुरुआत 1954 में हुई थी। कंपनी एयर कंडीशनर, वॉटर कूलर, रेफ्रिजेटर आदि प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग करती है। टाटा ग्रुप की इस कंपनी की मौजूदगी भारत, मध्य-पूर्व के देशों, दक्षिण-पूर्व एशिया और अफ्रीका में है। कंपनी का भारत में आर्सलिक (Arcelik) के साथ ज्वाइंट वेंचर भी है और घरेलू बाजार में वोल्टा बेको (Voltas Beko) ब्रांड के तहत कई होम अप्लायंस लॉन्च किए गए हैं। वोल्टास के मुताबिक, कंपनी रूम एयर कंडीशनर के मामले में मार्केट लीडर है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें