Tata Group and Bisleri deal : टाटा ग्रुप की बिस्लेरी इंटरनेशनल प्राइवेट में मेजॉरिटी स्टेक खरीदने के लिए चल रही बातचीत अटक गई है। इस घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले सूत्रों के मुताबिक, यह डील वैल्युएशन को लेकर अटकी है। Bisleri International Pvt भारत की सबसे बड़ी बोतलबंद पानी बेचने वाली कंपनियों में से एक है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट से यह जानकारी सामने आई है। भारतीय समूह की बिस्लेरी में कंट्रोल हासिल करने के लिए चल रही बातचीत खासी अग्रिम स्थिति में पहुंच गई थी और दोनों ही पक्ष ट्रांजेक्शन के स्ट्रक्चर को अंतिम रूप देने पर काम कर रहे थे।