स्विगी इंस्टामार्ट (Swiggy Instamart) को टाटा इंडियन प्रीमियम लीग 2022 (Tata IPL 2022) आधिकारिक पार्टनर चुना गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार को ऑफिशियल पार्टनर के तौर पर स्विगी इंस्टामार्ट के नाम का ऐलान किया। IPL 2022 कल यानी शनिवार 26 मार्च से शुरू हो रहा है और यह 29 मई तक चलेगा।
स्विगी ने एक बयान में कहा, "इस पार्टनरशिप ने भारतीय लोगों की स्नैक को लोग कभी न खत्म होने वाली भूख और क्रिकेट को लेकर उनके प्यार को एक साथ लाया है। कंज्यूमर्स के लिए IPL से अच्छा कोई इवेंट नहीं हो सकता है, जिसमें वे आराम से अपने पसंदीदा स्नैक और बेवरेज को लेकर आराम से घर पर बैठे और अपने पंसदीदा टीम को मैदान में खेलते हुए देखे।"
वहीं आईपीएल के चेयरमैन ब्रिजेश पटेल ने इस मौके पर कहा, "हमें IPL 2022 के आधिकारिक पार्टनर के तौर स्विगी इंस्टामार्ट को अपने साथ जुड़कर खुश हैं।"
स्विगी के ब्रांड हेड आशीष लिंगमनेनी ने कहा, “IPL दुनिया के सबसे लोकप्रिय स्पोर्ट्स लीगों में से एक है। हम अपनी इंस्टैंट कॉमर्स सर्विस इंस्टामार्ट के जरिए दर्शकों को खाने-पीने की चीजों के साथ स्नैक्स के तमाम विकल्पों को उपलब्ध कराने और उन्हें एक अच्छा अनुभव देने के लिए BCCI के साथ साझेदारी करने के लिए उत्साहित हैं।”
उन्होंने कहा, "हम ग्राहकों / प्रशंसकों के साथ जुड़ने और उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए तत्पर हैं। चाहे वह मैच के बीच स्नैक खाने या वेबरेज का मन हो, या फिर कांटे की टक्कर के दौरान पॉपकॉर्न खाने की तलब, या फिर टीम की जीत एक दूसरे को मीठा खिलाने की इच्छा। हम कस्टमर को एक नया अनुभव देने के लिए तैयार हैं।"