RIL और Disney की ब्लॉकबस्टर डील, दोनों कंपनियां मिलकर बनाएंगी Entertainment JV

Reliance Disney Deal : रिलायंस और वॉल डिज्नी ने मिलकर एक जेवी बनाने का ऐलान किया है। इस जेवी में स्टार इंडिया और वायकॉम 18 शामिल है। पोस्ट मनी बेसिस पर इस जेवी की ट्रांजैक्शन वैल्यू 70,352 करोड़ रुपए (8.5 अरब डॉलर) होगी। नई कंपनी में नीता अंबानी चेयरपर्सन और उदय शंकर वाइस चेयरपर्सन होंगे

अपडेटेड Feb 28, 2024 पर 8:13 PM
Story continues below Advertisement
नए ज्वाइंट वेंचर में मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज 11,500 करोड़ रुपए लगाने वाली है

रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) और वॉल डिज्नी (Walt Disney) मिलकर एक नया जेवी बना रहे हैं। दोनों कंपनियों ने 28 फरवरी को इसका ऐलान किया। एंटरटेनमेंट ब्रांड के इस जेवी में वायाकॉम 18 (Viacom 18) और स्टार इंडिया (Star India) का विलय होगा। इस ज्वाइंट वेंचर में मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज 11,500 करोड़ रुपए का निवेश करने वाली है। समझौते के तहत Viacom18 के मीडिया अंडरटेकिंग को स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में मर्ज कर दिया जाएगा। पोस्ट मनी बेसिस पर इस ज्वाइंट वेंचर की ट्रांजैक्शन वैल्यू 70,352 करोड़ रुपए (8.5 अरब डॉलर) आंकी गई है। इस डील के पूरा होने के बाद ज्वाइंट वेंचर पर RIL का कंट्रोल होगा। जेवी में RIL के पास 16.34%, वायाकॉम18 के पास 46.82% और डिज्नी के पास 36.84% हिस्सेदारी होगी।

Reliance Disney deal : नीता अंबानी होंगी चेयरपर्सन

एक संयुक्त बयान में कहा गया है कि नीता अंबानी ज्वाइंट वेंचर की चेयरपर्सन होंगी और उदय शंकर वॉइस चेयरपर्सन होंगे जो ज्वाइंट वेंचर को स्ट्रेटेजिक गाइडेंस प्रदान करेंगे। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने कहा, "यह एक ऐतिहासिक समझौता है जो इंडियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक नए युग की शुरुआत करता है। हमने हमेशा डिज्नी को विश्व स्तर पर बेस्ट मीडिया ग्रुप के रूप में सम्मान दिया है और इस स्ट्रेटेजिक ज्वाइंट वेंचर के गठन को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं। इससे हमें देश भर के दर्शकों को किफायती कीमतों पर अद्वितीय कंटेंट प्रदान करने के लिए अपने व्यापक और विस्तृत रिसोर्स, रचनात्मक कौशल और मार्केट इनसाइट को एकत्रित करने में मदद मिलेगी।"


यह ट्रांजेक्शन अभी रेगुलेटरी, शेयरहोल्डर्स और अन्य अप्रुवल के अधीन है और 2024 की अंतिम तिमाही या 2025 की पहली तिमाही तक इसके पूरा होने की उम्मीद है। जेवी को 30,000 से अधिक डिज्नी कंटेंट एसेट्स के लाइसेंस के साथ भारत में डिज्नी फिल्मों और प्रोडक्शन को डिस्ट्रीब्यूट करने का विशेष अधिकार दिया जाएगा।

Reliance Disney deal पर वॉल डिज्नी के CEO ने क्या कहा?

वॉल डिज्नी के CEO बॉब इगर ने कहा: “रिलायंस को इंडियन मार्केट और कंज्यूमर की गहरी समझ है, और हम मिलकर देश की लीडिंग मीडिया कंपनियों में से एक बनाएंगे, जिससे हम डिजिटल सर्विसेज, एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स कंटेंट के बड़े पोर्टफोलियो के साथ कंज्यूमर्स को बेहतर सर्विस दे सकेंगे।"

रिलायंस और डिज्नी दोनों के पास एक स्ट्रीमिंग सर्विस और 120 टेलीविजन चैनल हैं और इस डील से भारत के 28 अरब डॉलर के मीडिया और एंटरटेनमेंट मार्केट पर रिलायंस की पकड़ मजबूत होने की उम्मीद है।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 28, 2024 7:26 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।