रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (Reliance Retail Ventures Limited (RRVL) ने रविवार को 950 करोड़ रुपये के निवेश के साथ ब्रिज-टू-प्रीमियम इंटिमेट वियर कैटेगरी में इंडस्ट्री की अग्रणी कंपनी क्लोविया (Clovia) में 89 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की। एक संयुक्त बयान में कहा गया है कि RRVL, क्लोविया कारोबार की मालिक और संचालन करने वाली कंपनी पर्पल पांडा फैशन्स (Purple Panda Fashions) में हिस्सेदारी खरीदेगी। ये लेन-देन सेकंडरी स्टेक परचेस और प्राइमरी इन्वेस्टमेंट के जरिये किया जायेगा।
इसमें कहा गया है कि संस्थापक टीम और प्रबंधन इस कंपनी में शेष हिस्सेदारी के मालिक होंगे। RRVL ने पहले ही जिवाम (Zivame) और अमांटे (Amante) ब्रांड्स खरीद लिये हैं। अब इस कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने के बाद RRVL इनर वियर सेगमेंट में अपने पोर्टफोलियो को और मजबूत करेगा।
पंकज वर्मानी, नेहा कांत और सुमन चौधरी द्वारा क्लोविया को 2013 में लॉन्च किया गया था। क्लोविया महिलाओं के लिए इनर वियर और लाउंज वियर में भारत का अग्रणी ब्रिज-टू-प्रीमियम डी2सी ब्रांड है। इसके पास इंटीमेट वियर स्पेस में एक मजबूत ग्राहक बेस है और कंपनी ग्राहकों के लिए अच्छी डिजाइन और स्टाइल वाले इंटीमेंट वियर पेश करती है।
इस सौदे पर टिप्पणी करते हुए, आरआरवीएल की निदेशक ईशा अंबानी (RRVL Director Isha Ambani) ने कहा, "रिलायंस (Reliance) हमेशा विकल्पों को बढ़ाने और उपभोक्ताओं को सर्वोत्तम मूल्य प्रस्तुत करने में सबसे आगे रहा है। हम अपने पोर्टफोलियो में स्टाइल, गुणवत्ता और डिजाइन के नेतृत्व वाले इंटीमेट वियर ब्रांड क्लोविया को शामिल करके खुश हैं। हम इस कारोबार को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए क्लोविया में मजबूत प्रबंधन टीम के साथ मिल कर काम करेंगे।"
क्लोविया के संस्थापक और सीईओ पंकज वर्मानी ने कहा, "क्लोविया रिलायंस रिटेल परिवार का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित है। इस साझेदारी के जरिये हम रिलायंस के स्केल और रिटेल विशेषज्ञता से लाभान्वित होंगे और ब्रांड का विस्तार करेंगे। इसके साथ ही हम मिल कर इंटिमेट वियर कैटेगरी में वर्ल्ड क्लास क्वालिटी, डिजाइन और फैशन से भरपूर प्रोडक्ट्स बढ़िया भाव पर पेश करेंगे। हम क्लोविया को इस कैटेगरी में सबसे पसंदीदा ब्रांड बनाने की उम्मीद करते हैं।"
RRVL तेल-से लेकर रासायनिक में कारोबार करने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Ltd.) की एक सहायक कंपनी है। पिछले साल नवंबर में RRVL ने श्रीलंका स्थित एमएएस होल्डिंग्स की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी MAS Brands से amante' umbrella ब्रांड के तहत रिटेल लॉन्जरी कारोबार का अधिग्रहण किया था। इसने Actoserba Active Wholesale में भी मामूली हिस्सेदारी खरीदी थी जो ऑनलाइन लॉन्जरी स्टोर Zivame का मालिक कंपनी है।
इसके अलावा अक्टूबर में RRVL ने अनुभवी couturier रितु कुमार की फर्म Ritika Pvt Ltd में 52 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी। इतना ही नहीं रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड (Reliance Brands Ltd (RBL) ने प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की MM Styles Pvt Ltd में 40 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की भी घोषणा की है।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)