ओला (Ola) की दीवानगी इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicles) को लेकर चरम पर है। पिछले साल ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने ई-स्कूटर लॉन्च किया था। अब उसने इलेक्ट्रिक कार की बात शुरू कर दी है। कंपनी के सीईओ भविष अग्रवाल ने इस बारे में ट्वीट किया है। खास बात यह है कि कंपनी नए ई-व्हीकल को लेकर जल्दबाजी में तो है, लेकिन उसने ग्राहकों से जो वादे किए थे, उस पर उसका फोकस नहीं है। आइए समझते हैं इस पूरे मामले को।