Get App

Ola Electric Vehicles : ई-स्कूटर का वादा पूरा नहीं कर सकी, अब ई-कार पर दांव लगाने की तैयारी में ओला

ओला ने पिछले साल अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया था। बड़ी संख्या में लोगों ने इसकी प्री-बुकिंग कराई थी। लेकिन, कंपनी डिलीवरी देने में नाकाम रही है। इसके अलावा इसमें वे फीचर्स भी नदारद हैं, जिसका दावा कंपनी ने विज्ञापन में किया था

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 27, 2022 पर 11:28 AM
Ola Electric Vehicles : ई-स्कूटर का वादा पूरा नहीं कर सकी, अब ई-कार पर दांव लगाने की तैयारी में ओला
अग्रवाल ने अपने ट्विटर पेज पर अपनी इलेक्ट्रिक कार के बारे में बताया है। हालांकि, उन्होंने इसे 'सीक्रेट' नाम दिया है। उन्होंने बताया है कि ओला ब्रान्ड के साथ एक अफोर्डेल इलेक्ट्रिक व्हीकल कैसी दिखेगी।

ओला (Ola) की दीवानगी इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicles) को लेकर चरम पर है। पिछले साल ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने ई-स्कूटर लॉन्च किया था। अब उसने इलेक्ट्रिक कार की बात शुरू कर दी है। कंपनी के सीईओ भविष अग्रवाल ने इस बारे में ट्वीट किया है। खास बात यह है कि कंपनी नए ई-व्हीकल को लेकर जल्दबाजी में तो है, लेकिन उसने ग्राहकों से जो वादे किए थे, उस पर उसका फोकस नहीं है। आइए समझते हैं इस पूरे मामले को।

अग्रवाल ने अपने ट्विटर पेज पर अपनी इलेक्ट्रिक कार के बारे में बताया है। हालांकि, उन्होंने इसे 'सीक्रेट' नाम दिया है। उन्होंने बताया है कि ओला ब्रान्ड के साथ एक अफोर्डेल इलेक्ट्रिक व्हीकल कैसी दिखेगी। ओला ने पिछले साल अगस्त में अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया था। पहले हर चीज समय पर होती दिखी। लेकिन, अब कंपनी के ई-स्कूटर प्रोजेक्ट को लेकर संदेह दिख रहे हैं। कंपनी अपने एस1 प्रो स्कूटर की डिलीवरी ग्राहकों को समय पर करने में नाकाम रही है। इससे भी बड़ी बात यह कि कंपनी ने विज्ञापन में जो फीचर्स दिए थे, वे ई-स्कूटर में नहीं मिले हैं। इससे ओला ब्रांड में लोगों का भरोसा घटता दिख रहा है।

इस वजह से ई-कार लॉन्च करने के अग्रवाल के प्लान ने कई लोगों को सरप्राइज किया है। ट्विटर पर जिस तरह से लोगों ने इस प्लान के बारे में प्रतिक्रिया जताई है, उससे इसके संकेत मिलते हैं। कई लोगों ने अग्रवाल को यह याद दिलाई है कि उनका फोकस फिलहाल एस1 प्रो स्कूटर पर होना चाहिए। उन्हें ग्राहकों को वे सभी फीचर्स देने चाहिए, जिनके वादे विज्ञापन में किए गए थे। कई लोगों ने अग्रवाल की इस योजना को हाइप तक बताया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें