ओला (Ola) की दीवानगी इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicles) को लेकर चरम पर है। पिछले साल ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने ई-स्कूटर लॉन्च किया था। अब उसने इलेक्ट्रिक कार की बात शुरू कर दी है। कंपनी के सीईओ भविष अग्रवाल ने इस बारे में ट्वीट किया है। खास बात यह है कि कंपनी नए ई-व्हीकल को लेकर जल्दबाजी में तो है, लेकिन उसने ग्राहकों से जो वादे किए थे, उस पर उसका फोकस नहीं है। आइए समझते हैं इस पूरे मामले को।
अग्रवाल ने अपने ट्विटर पेज पर अपनी इलेक्ट्रिक कार के बारे में बताया है। हालांकि, उन्होंने इसे 'सीक्रेट' नाम दिया है। उन्होंने बताया है कि ओला ब्रान्ड के साथ एक अफोर्डेल इलेक्ट्रिक व्हीकल कैसी दिखेगी। ओला ने पिछले साल अगस्त में अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया था। पहले हर चीज समय पर होती दिखी। लेकिन, अब कंपनी के ई-स्कूटर प्रोजेक्ट को लेकर संदेह दिख रहे हैं। कंपनी अपने एस1 प्रो स्कूटर की डिलीवरी ग्राहकों को समय पर करने में नाकाम रही है। इससे भी बड़ी बात यह कि कंपनी ने विज्ञापन में जो फीचर्स दिए थे, वे ई-स्कूटर में नहीं मिले हैं। इससे ओला ब्रांड में लोगों का भरोसा घटता दिख रहा है।
इस वजह से ई-कार लॉन्च करने के अग्रवाल के प्लान ने कई लोगों को सरप्राइज किया है। ट्विटर पर जिस तरह से लोगों ने इस प्लान के बारे में प्रतिक्रिया जताई है, उससे इसके संकेत मिलते हैं। कई लोगों ने अग्रवाल को यह याद दिलाई है कि उनका फोकस फिलहाल एस1 प्रो स्कूटर पर होना चाहिए। उन्हें ग्राहकों को वे सभी फीचर्स देने चाहिए, जिनके वादे विज्ञापन में किए गए थे। कई लोगों ने अग्रवाल की इस योजना को हाइप तक बताया है।
ओला का ई-स्कूटर कई मामलों में पिछड़ता दिख रहा है। इसमें क्वालिटी कंट्रोल से जुड़े मसले भी सामने आए हैं। यह तब है जब कंपनी इस प्रोजेक्ट को जीरो से शुरू नहीं किया था। दरअसल, उसने 2020 में डच ई-स्कूटर ब्रांड ईटेर्गो (Etergo) का अधिग्रहण किया था। ओला के एस1 स्कूटर के डिजाइन और हार्डवेयर के लिए इसका इस्तेमाल किया गया था।