Credit Cards

Nykaa Fashion पुरुषों के इनरवियर और एथलीजर कैटेगरी में बढ़ाएगी पैठ, जानिए क्या होगी रेंज?

GLOOT एक ऑनलाइन इंटरएक्टिव सर्विसेज की पेशकश करेगी, जिससे कंज्यूमर्स को अपने शरीर के हिसाब से सही प्रोडक्ट और सही साइज को सलेक्ट करने में मदद मिलेगी

अपडेटेड Jul 07, 2022 पर 11:40 AM
Story continues below Advertisement
नायका फैशन ने ग्लूट (GLOOT) के साथ पुरुषों के इनरवियर और एथलीजर कैटेगरी में उतरने का ऐलान किया है

Nykaa Fashion : नायका फैशन ने बुधवार, 6 जुलाई को ग्लूट (GLOOT) के साथ पुरुषों के इनरवियर और एथलीजर कैटेगरी में उतरने का ऐलान किया है। कंपनी के मुताबिक, नए मल्टी ब्रांड ई-कॉमर्स फैशन ऑफरिंग का लॉन्च “सेहत के प्रति सतर्ग लोगों की जरूरतों से प्रेरित है।”

ग्लूट पर अंडरवियर रेंज की शुरुआती कीमत 499 रुपये है, वहीं एथलीजर कैटेगरी के तहत गारमेंट्स की कीमत न्यूनतम 899 रुपये और इससे ऊपर होगी।

लोगों में कम है जागरूकता


नायका फैशन ने कहा कि पुरुषों के ज्यादातर अंडरवियर ऑप्शन आज कुछ तकलीफ और असहजता के साथ आते हैं। साथ ही एक्टिव अंडरवियर कैटेगरी में विकल्प भी नहीं हैं। लोगों को अंडरवियर की समझ कम है, जैसे ट्रंक, बॉक्सर ब्रीफ्स आदि में क्या अंतर होता है। ग्लूट इस मामले में एंड टू एंड सॉल्यूशंस उपलब्ध कराएगी।

Nykaa ने TIME मैगजीन की 100 सबसे प्रभावशाली कंपनियों की लिस्ट में बनाई जगह, फाल्गुनी नायर के नाम एक और उपलब्धि

इस्तेमाल में आसान और आरामदेह होंगे उत्पाद

कंपनी ने एक बयान में कहा कि “जब आराम और तकनीक को इस तरह से जोड़कर पुरुषों की जरूरतों की बात आती है तो उसका अक्सर इस अनदेखा किए जाने वाले क्षेत्र को फिर से परिभाषित करने का लक्ष्य है।” इसके लिए, ऐसे इनरवियल और आउटवियर रेंज की पेशकश की जरूरत है, जिससे आपका दिन आराम से बीते। इसके जरिये ऐसे उत्पाद पेश किए जाएंगे जो इस्तेमाल में आसान हों।

सब्सक्रिप्शन मॉडल की पेशकश भी करेगी कंपनी

GLOOT एक ऑनलाइन इंटरएक्टिव सर्विसेज की पेशकश करेगी, जिससे कंज्यूमर्स को अपने शरीर के हिसाब से सही प्रोडक्ट और सही साइज को सलेक्ट करने में मदद मिलेगी। इसके लिए प्लेटफॉर्म पर सब्सक्रिप्शन मॉडल की पेशकश की जाएगी, जिससे कंज्यूमर्स लगभग 45 बार धुलने के बाद अंडरवियर के नए बॉक्स को ले सकें।

इन छह कंपनियों के शेयरों ने एक साल में दिया 50 फीसदी प्रॉफिट, म्यूचुअल फंडों ने भी खूब किया है निवेश

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।