FM Exclusive Interview: वित्त मंत्री ने कहा- टूरिज्म सेक्टर और PM Vikas योजना से अर्थव्यवस्था को मिलेगी रफ्तार

FM Nirmala Sitharaman Interview: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि मुझे उम्मीद है कि विदेशों से आने वाले लोगों के साथ पर्यटन में एक महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिलेगा। टूरिज्म सेक्टर अर्थव्यवस्था को सक्रिय रखने का एक अच्छा तरीका होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं पीएम-विकास योजना में एक गति देख रही हूं, क्योंकि इसका एक बड़ा बाजार है

Curated By: Akhileshअपडेटेड Feb 03, 2023 पर 4:43 PM
FM Exclusive Interview: वित्त मंत्री ने कहा- टूरिज्म सेक्टर और PM Vikas योजना से अर्थव्यवस्था को मिलेगी रफ्तार
Nirmala Sitharaman Interview: निर्मला सीतारमण ने बजट के बाद शुक्रवार को न्यूज 18 को दिए पहले TV इंटरव्यू में कई बड़ी बातें कहीं

FM Nirmala Sitharaman Exclusive Interview: बजट 2023 से अपेक्षित प्रमुख परिणामों के बारे में बात करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने News18 India से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि मुझे उम्मीद है कि विदेशों से आने वाले लोगों के साथ पर्यटन में एक महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिलेगा। टूरिज्म सेक्टर अर्थव्यवस्था को सक्रिय रखने का एक अच्छा तरीका होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं पीएम-विकास योजना में एक गति देख रही हूं, क्योंकि इसका एक बड़ा बाजार है। वित्त मंत्री ने कहा कि इसके लॉन्च के साथ, हम बड़ी संख्या में लोगों तक पहुंचने में सक्षम होंगे।

बता दें कि निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को लोकसभा में यूनियट बजट 2023 (Union Budget 2023) पेश किया था। अगले साल होने वाले आम चुनाव से पहले वित्त मंत्री ने नरेंद्र मोदी सरकार के अंतिम पूर्ण बजट में सभी तबकों को साधने का प्रयास किया। उन्होंने जहां एक तरफ मध्यम वर्ग और नौकरीपेशा लोगों को आयकर मोर्चे पर राहत देने की घोषणा की। वहीं लघु बचत योजनाओं के तहत निवेश सीमा बढ़ाकर बुजुर्गों और नई बचत योजना के जरिए महिलाओं को भी सौगात दी है।

इसके साथ ही बुनियादी ढांचे पर खर्च में 33 प्रतिशत की बड़ी वृद्धि करने का भी प्रस्ताव किया है। उन्होंने जहां एक तरफ मध्यम वर्ग और नौकरीपेशा लोगों को आयकर मोर्चे पर राहत देने की घोषणा की। वहीं लघु बचत योजनाओं के तहत निवेश सीमा बढ़ाकर बुजुर्गों और नई बचत योजना के जरिए महिलाओं को भी सौगात दी है। इसके साथ ही बुनियादी ढांचे पर खर्च में 33 प्रतिशत की बड़ी वृद्धि करने का भी प्रस्ताव किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें