Get App

मदर डेयरी बढ़ायेगी घी का कारोबार, अगले 3 सालों में 20% ग्रोथ का रखा लक्ष्य

कंपनी दिल्ली-एनसीआर में 30 लाख लीटर से ज्यादा दूध रोज बेचती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 10, 2022 पर 6:27 PM
मदर डेयरी बढ़ायेगी घी का कारोबार, अगले 3 सालों में 20% ग्रोथ का रखा लक्ष्य
फिलहाल कंपनी का घी 150 से अधिक शहरों में मिलता है

दिल्ली-एनसीआर बाजार में एक प्रमुख दूध आपूर्तिकर्ता-मदर डेयरी (Mother Dairy) ने सोमवार को कहा कि वह अपने घी पोर्टफोलियो का विस्तार करने की योजना बना रही है और देश भर के 200 कस्बों में अगले तीन वर्षों में इस श्रेणी में 50,000 अतिरिक्त रिटेल यूनिट्स में अपने उत्पाद उपलब्ध कराकर 20% से अधिक की वृद्धि का लक्ष्य रखती है। ।

नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड (National Dairy Development Board (NDDB) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी मदर डेयरी फ्रूट एंड वेजिटेबल प्राइवेट लिमिटेड (Mother Dairy Fruit & Vegetable Pvt Ltd) उद्योग की ग्रोथ रेट 13% की तुलना में अगले 3 वर्षों में 20% से अधिक की ग्रोथ रेट का लक्ष्य रख रही है। कंपनी दिल्ली-एनसीआर के अपने घरेलू क्ष्त्र के साथ-साथ यूपी, महाराष्ट्र और हरियाणा सहित घी खपत बाजारों में अपनी उपस्थिति को मजबूत करने की योजना बना रही है।

बड़े पैमाने पर बाजार विस्तार योजनाओं के बारे में बात करते हुए कंपनी विशेष रूप से घी पोर्टफोलियो पर काम कर रही है। कंपनी के डेयरी उत्पाद के बिजनेस हेड संजय शर्मा ने कहा, "मदर डेयरी ने घी कैटेगरी पर फोकस किया है और अगले 3 साल में उद्योग की ग्रोथ रेट बढ़ाने की कंपनी की योजना है। इस उद्योग की 13% की ग्रोथ रेट की तुलना में 20% से अधिक की ग्रोथ रेट हासिल करने के लिए हम प्रयास कर रहे हैं। कंपनी दिल्ली-एनसीआर के साथ ही यूपी, महाराष्ट्र और हरियाणा में कारोबार बढ़ाने का प्लान कर रही है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें