अमेरिकी फास्ट-फूड चेन फिगारो पिज्जा (American fast-food chain Figaro’s Pizza) ने फ्रैंचाइज इंडिया की अंतरराष्ट्रीय व्यापार शाखा FranGlobal के साथ मिलकर भारत में अपने विस्तार की घोषणा की है। FranGlobal ने अगले चार वर्षों में विशिष्ट विकास फ्रैंचाइज़ी भागीदारों के जरिये प्रमुख भारतीय शहरों में 250 स्टोर खोलने की योजना बनाई है। कंपनियों ने कहा कि Figaro’s Pizza भारत में इन स्टोर्स को बढ़ाने के लिए फ्रैंचाइज़ी भागीदारों की तलाश कर रहा है।