फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) को युवाओं के फैशन पर फोकस करने वाली कंपनी यूनिवर्सल स्पोर्ट्सबिज प्राइवेट लिमिटेड (USPL) ने अपना चीफ क्रिएटिव डायरेक्टर बनाया है। इस कंपनी के पास Wrogn, Imara, Single और Wrogn Active जैसे बड़े यूथ-आधारित ब्रांड हैं।
फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) को युवाओं के फैशन पर फोकस करने वाली कंपनी यूनिवर्सल स्पोर्ट्सबिज प्राइवेट लिमिटेड (USPL) ने अपना चीफ क्रिएटिव डायरेक्टर बनाया है। इस कंपनी के पास Wrogn, Imara, Single और Wrogn Active जैसे बड़े यूथ-आधारित ब्रांड हैं।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, करण जौहर जौहर इन ब्रांड की इन-हाउस डिजाइन, मार्केटिंग और क्रिएटिव टीम के साथ मिलकर काम करेंगे और कंपनी के आगामी कैंपेन के लिए मार्गदर्शन मुहैया करेंगे। कंपनी को क्रिएटिव स्तर पर दिशानिर्देश देने के अलावा, वह USPL के ब्रांडों और उनके मर्चंडाइज कलेक्शन, उनके डिजिटल और एडोटोरियल उपस्थिति और कंपनी के कुछ ब्रांडेड अनुभवों के लिए वह रणनीति भी मुहैया कराएंगे।
करण जौहर ने इस मौके पर कहा, "मैं USPL का हिस्सा बनने के लिए बहुत उत्साहित हूं। हम बिल्कुल एक नए विचारों के साथ भारतीय उपभोक्ताओं के पास जाएंगे और बाजार में एक बड़ा बदलाव लाने की उम्मीद कर रहे हैं। हम आज के युवाओं के बीच अपने ब्रांड का विस्तार करने और भारतीय यूथ मार्केट में अपनी उपस्थिति को मजबूत बनाने के लिए बेताब हैं।"
कंपनी ने कहा, "रिटेल और फैशन मार्केट में उपभोक्ताओं का व्यवहार काफी तेजी से बदल रहा है। हमारे और करण जौहर में यह साझेदारी भारतीय फैशन सेगमेंट में USPL को स्थापित करने के इरादे से हुई है।"
बता दें कि USPL के ब्रांडों की देश भर के 144 शहरों में स्थित 550 रिटेल प्वाइंट्स से बिक्री होती है। इसके ब्रांड शॉपर्स स्टॉप, पैंटालूंस और लाइफस्टाल जैसे बड़े संगठित रिटेल चेन में उपलब्ध है। साथ ही इसका मिंट्रा और फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्मों पर भी काफी मजबूत उपस्थिति है। USPL के देश के 45 शहरों में एक्सक्लूसिव स्टोर्स भी है। साथ ही इनके ब्रांड्स की खुद की वेबसाइट भी है
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।