Bhavish Aggarwal के खड़े हो गए थे रोंगटे, जब पहली बार S1 customers की अगवानी की

भाविश अग्रवाल ने ओला इलेक्ट्रिक के अभी तक के सफर के बारे में बताया, कहा-11 महीने में पूरा हुआ फ्यूचरफैक्ट्री का निर्माण

अपडेटेड Dec 16, 2021 पर 1:30 PM
Story continues below Advertisement
ओला कैम्पस में शुरुआती एस1 कस्टमर्स को रवाना करते भाविश अग्रवाल

Bhavish Aggarwal on Ola S1: भाविश अग्रवाल ने कहा कि 16 दिसंबर को ओला कैम्पस में वह शुरुआती एस1 कस्टमर्स की मेजबानी कर रहे थे तो उनके रोंगटे खड़े हो गए थे। उन्होंने कहा, “उत्साह और ऊर्जा देखकर प्रेरणा मिलती है। हमारे सभी कस्टमर्स का आभार, जो पूरे भारत में दिख रही इस ईवी क्रांति के पीछे की मुख्य वजह हैं।”

भाविश अग्रवाल ने ओला इलेक्ट्रिक (Ola electric) के अभी तक के सफर के बारे में बताया। उन्होंने ठीक 11 महीने पहले 16 जनवरी को खींची गई फ्यूचरफैक्ट्री की जमीन की एक पिक्चर शेयर की है।

भाविश अग्रवाल ने कहा कि फ्यूचरफैक्ट्री की जमीन बीते साल में बिल्कुल बदल गई है, जो अब ऐसी दिखती है। उनका इशारा अब बनकर तैयार खड़ी फैक्ट्री की तरफ है।

10 लाख वर्ग फुट एरिया में बनी है फैक्ट्री

भाविश अग्रवाल ने 10 लाख वर्ग फुट एरिया में फैक्ट्री का निर्माण, दुनिया में सबसे ज्यादा ऑटोमेटेड और एडवांस मैन्युफैक्चरिंग इक्विपमेंट की डिजाइनिंग और कमीशनिंग, 2,000 से ज्यादा महिलाओं की भर्ती और प्रशिक्षण के बारे में बात की। इन महिलाओं ने मैन्युफैक्चरिंग में कभी काम नहीं किया था।


अग्रवाल ने कहा, “एक वर्ल्ड क्लास प्रोडक्ट की इंजीनियरिंग के जरिये भारत में 1,00,000 से ज्यादा टेस्ट राइड के साथ पूरी तरह नई डायरेक्ट कस्टमर सेल्स को तैयार किया जा रहा है।”

HAL ने LCA फाइटर के लिए BEL के साथ किया 2,400 करोड़ रुपये का करार

शानदार टैलेंट के दम पर ओला को मिली सफलता

लॉकडाउन, तमिलनाडु चुनाव और ग्लोबल सप्लाई की कमी के बीच 11 महीने में सभी काम पूरे कर लिए गए। अग्रवाल ने कहा, “यह सब ओला में मौजूद शानदार टैलेंट के दम पर हुआ, जो हमारे मिशन के लिए प्रतिबद्ध थे।”

अग्रवाल ने कहा, शुरुआती वादे की तुलना में इसमें एक महीने की देरी हो गई। उन्होंने सुनिश्चित किया कि ओला अपनी टाइमलाइन और हाई क्वालिटी स्टैंडर्ड्स को पूरा करने लिए सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेगी।

कंपनी बनाएगी वर्ल्ड क्लास प्रोडक्ट

भाविश अग्रवाल ने कहा कि यह अभी तक अपने सफर की शुरुआत में है और कभी कभार हम टाइम लाइन से चूकेंगे और अपने प्रोडक्ट्स बनाने में सुधारों की जरूरत होगी। भारत को इलेक्ट्रिक व्हीकल में वर्ल्ड लीडर बनाने के लिए, अग्रवाल ने कहा कि कंपनी वर्ल्ड क्लास प्रोडक्ट बनाने, टेक्नोलॉजी पर इनोवेट करने की दिशा में अपने प्रयास जारी रखेगी।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 16, 2021 1:29 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।