सेकेंड हैंड फोन खरीदने के लिए लोन देगी Bajaj Finserv, Mobex के साथ हुई डील

रीफर्बिश्ड यानी इस्तेमाल किए जा चुके फोन बेचने वाली कंपनी Mobex India ने प्रमुख फाइनेंस कंपनी Bajaj Finserv के साथ समझौता किया है। इसके तहत Mobex के सभी रीफर्बिश्ड प्रॉडक्ट 'नो कॉस्ट ईएमआई' पर उपलब्ध होंगे। Bajaj Finserv ने पहली बार रीफर्बिश्ड प्रॉडक्ट की फाइनेंसिंग के लिए किसी कंपनी से समझौता किया है। भारत में रीफर्बिश्ड प्रॉडक्ट का बाजार तेजी से बढ़ रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 29, 2023 पर 5:54 PM
सेकेंड हैंड फोन खरीदने के लिए लोन देगी Bajaj Finserv, Mobex के साथ हुई डील
इस पार्टनरशिप के तहत बजाज फिनसर्व, मोबेक्स के ग्राहकों को आसानी से लोन की सुविधा उपलब्ध कराएगी।

रीफर्बिश्ड यानी सेकेंड हैंड फोन बेचने वाली कंपनी मोबेक्स इंडिया (Mobex India) ने प्रमुख फाइनेंशियल कंपनी बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) के साथ समझौता किया है। इसके तहत Mobex के सभी रीफर्बिश्ड प्रॉडक्ट 'नो कॉस्ट ईएमआई' (EMI) पर उपलब्ध होंगे।

Bajaj Finserv ने पहली बार रीफर्बिश्ड प्रॉडक्ट की फाइनेंसिंग के लिए किसी कंपनी से समझौता किया है। भारत में रीफर्बिश्ड प्रॉडक्ट का बाजार तेजी से बढ़ रहा है और इस बात को ध्यान में रखते हुए फाइनेंस कंपनी ने यह फैसला किया है।

रीफर्बिश्ड प्रॉडक्ट का ट्रेंड देश के हर कारोबारी जोन में देखने को मिल रहा है और इसमें तेजी भी आ रही है। मोबेक्स के प्रवक्ता प्रभजोत सिंह ने बताया, 'बजाज फिनसर्व के साथ पार्टनरशिप करके हम काफी खुश हैं। इससे हमारे ग्राहकों का शॉपिंग एक्सपीरिएंस बेहतर होगा।' इस पार्टनरशिप का मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों तक किफायती दाम में बेहतर क्वॉलिटी की रीफर्बिश्ड डिवाइसों को पहुंचाना है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें