रीफर्बिश्ड यानी सेकेंड हैंड फोन बेचने वाली कंपनी मोबेक्स इंडिया (Mobex India) ने प्रमुख फाइनेंशियल कंपनी बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) के साथ समझौता किया है। इसके तहत Mobex के सभी रीफर्बिश्ड प्रॉडक्ट 'नो कॉस्ट ईएमआई' (EMI) पर उपलब्ध होंगे।
रीफर्बिश्ड यानी सेकेंड हैंड फोन बेचने वाली कंपनी मोबेक्स इंडिया (Mobex India) ने प्रमुख फाइनेंशियल कंपनी बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) के साथ समझौता किया है। इसके तहत Mobex के सभी रीफर्बिश्ड प्रॉडक्ट 'नो कॉस्ट ईएमआई' (EMI) पर उपलब्ध होंगे।
Bajaj Finserv ने पहली बार रीफर्बिश्ड प्रॉडक्ट की फाइनेंसिंग के लिए किसी कंपनी से समझौता किया है। भारत में रीफर्बिश्ड प्रॉडक्ट का बाजार तेजी से बढ़ रहा है और इस बात को ध्यान में रखते हुए फाइनेंस कंपनी ने यह फैसला किया है।
रीफर्बिश्ड प्रॉडक्ट का ट्रेंड देश के हर कारोबारी जोन में देखने को मिल रहा है और इसमें तेजी भी आ रही है। मोबेक्स के प्रवक्ता प्रभजोत सिंह ने बताया, 'बजाज फिनसर्व के साथ पार्टनरशिप करके हम काफी खुश हैं। इससे हमारे ग्राहकों का शॉपिंग एक्सपीरिएंस बेहतर होगा।' इस पार्टनरशिप का मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों तक किफायती दाम में बेहतर क्वॉलिटी की रीफर्बिश्ड डिवाइसों को पहुंचाना है।
बजाज फिनसर्व के प्रवक्ता ने कहा, 'इस पार्टनरशिप के तहत बजाज फिनसर्व ग्राहकों को आसानी से लोन की सुविधा उपलब्ध कराएगी। इस तरह, ग्राहकों को सुविधा के मुताबिक पेमेंट का विकल्प मिल सकेगा। इस पार्टनरशिप से न सिर्फ खरीदारी की प्रक्रिया आसान होगी, बल्कि उन लोगों के लिए भी दरवाजे खुलेंगे जिनके लिए बेहतर क्वालिटी वाले रीफर्बिश्ड डिवाइस खरीदने के लिए नकदी नहीं है।'
इस समझौते के बाद ग्राहक अब मोबेक्स की वेबसाइट या संबंधित स्टोर पर जाकर रिफर्बिश्ड फोन खरीद सकते हैं और बजाज फिनसर्व के फाइनेंसिंग विकल्पों का फायदा उठा सकते हैं। मोबेक्स का कहना है कि वह ई-कचरा कम करने और बेहतर पर्यावरण के लिए प्रतिबद्ध है और कंपनी के पास रीफर्बिश्ड फोन की ऐसी रेंज है, जिनकी मरम्मत कर उन्हें बिल्कुल नया जैसा बना दिया जाता है। ऐसे फोन की सावधानीपूर्वक जांच की जाती है और क्वॉलिटी और परफॉर्मेंस सुनिश्चित करने के बाद दी इन्हें बाजार में पेश किया जाता है। जाहिर तौर पर इसमें पैसे की भी बचत होती है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।