क्रेडिट कार्ड लॉन्च कर सकती है Apple, बिना ब्याज के किस्तों में खरीद सकेंगे iPhone

HDFC बैंक के साथ मिलकर कार्ड लॉन्च किया जा सकता है। इस सिलसिले में कंपनी बैंकों और रेगुलेटर्स से बात कर रही है। इसे "Apple Card" नाम दिया जा सकता है। सूत्रों ने बताया कि Apple के CEO टिम कुक ने अप्रैल में हुए अपने भारतीय दौरे में, इसको लेकर HDFC बैंक के CMD शशिधर जगदीशन से बात की थी।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 23, 2023 पर 2:48 PM
क्रेडिट कार्ड लॉन्च कर सकती है Apple, बिना ब्याज के किस्तों में खरीद सकेंगे iPhone
Apple फिलहाल भारत में कार्ड पेमेंट स्वीकार नहीं करती है।

iPhone बनाने वाली कंपनी Apple (एपल) अब अपना क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने की तैयारी में है। इस सिलसिले में कंपनी बैंकों और रेगुलेटर्स से बात कर रही है। इसे "Apple Card" नाम दिया जा सकता है। मामले से वाकिफ सूत्रों ने बताया कि Apple के CEO टिम कुक ने अप्रैल में हुए अपने भारतीय दौरे में HDFC बैंक के CMD शशिधर जगदीशन से बात की थी।

कंपनी ऐसे वक्त में इसकी तैयारी कर रही है, जब मोबाइल फोन के जरिये पेमेंट का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। Apple, Google, Amazon, और Samsung जैसी कंपनियां पेमेंट्स सेक्टर में विस्तार कर रही हैं और फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर में कुछ बड़ा करने की तैयारी में हैं। इन कंपनियों ने पेमेंट ऐप तैयार किया है और इस क्षेत्र में बड़ी छलांग लगाने की तैयारी में हैं।

Moneycontrol को मिली खबर के मुताबिक, कार्ड के स्ट्रक्चर को लेकर Apple ने रिजर्व बैंक (RBI) के साथ भी बात की है। हालांकि, RBI ने कंपनी से कहा है कि इसके लिए उसे सभी प्रक्रिया को पूरा करना होगा और किसी तरह की विशेष सुविधा नहीं मिलेगी। इस सिलसिले में Apple और HDFC बैंक को भेजी गई ईमेल का कोई जवाब नहीं मिला।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें