iPhone बनाने वाली कंपनी Apple (एपल) अब अपना क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने की तैयारी में है। इस सिलसिले में कंपनी बैंकों और रेगुलेटर्स से बात कर रही है। इसे "Apple Card" नाम दिया जा सकता है। मामले से वाकिफ सूत्रों ने बताया कि Apple के CEO टिम कुक ने अप्रैल में हुए अपने भारतीय दौरे में HDFC बैंक के CMD शशिधर जगदीशन से बात की थी।