Alia Bhatt Income Sources: सिर्फ फिल्मों से नहीं होती आलिया भट्ट की कमाई, इन पांच जगहों से भी आता है तगड़ा पैसा

आलिया भट्ट की आय का स्रोत सिर्फ फिल्में ही हैं, ऐसा सोचना गलत होगा क्योंकि उन्होंने इससे इतर भी कुछ कंपनियों में निवेश किया हुआ है, जिससे उनको सालाना तगड़ी कमाई होती है

अपडेटेड Sep 15, 2022 पर 4:08 PM
Story continues below Advertisement
आलिया भट्ट को फिल्मों के अलावा कुछ कंपनियों के कारोबार से भी आय होती है।

Alia Bhatt Income Sources: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्रियों में शुमार आलिया भट्ट (Alia Bhatt) एक मूवी के लिए सबसे अधिक चार्ज लेने वाली अभिनेत्रियों में शुमार हैं। हालांकि उनकी आय का स्रोत सिर्फ फिल्में ही हैं, ऐसा सोचना गलत होगा क्योंकि उन्होंने इससे इतर भी कुछ कंपनियों में निवेश किया हुआ है, जिससे उनको सालाना तगड़ी कमाई होती है। यहां उन कंपनियों के बारे में जानकारी दी जा रही है, जिनमें आलिया भट्ट ने निवेश किया हुआ है।

Ed-a-Mamma

alia 1


आलिया दो से चौदह वर्ष के बच्चों के लिए ब्रांडेड कपड़ों की रेंज पेश करने वाली Ed-a-Mamma की फाउंडर और मालकिन हैं। आलिया ने इसे अक्टूबर 2020 में शुरू किया था। कंपनी की वेबसाइट पर दावे के मुताबिक यह नेचुरल फैब्रिक्स और गैर-प्लास्टिक बटन के के कपड़ों की बिक्री करती है। पिछले साल आलिया ने अपनी कारोबारी ग्रोथ को लेकर कहा था कि इसने 150 करोड़ रुपये का कारोबार किया।

Eternal Sunshine Productions

alia 2

इस साल की शुरुआत में आलिया ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी एटर्नल सनशाइन प्रोडक्शंस शुरू की। इसका सबसे पहला प्रोजेक्ट डार्लिंग्स (Darlings) थी जिसकी सह-निर्माता रेड चिलीज एंटरटेनमेंट थी। यह मूवी नेटफ्लिक्स पर प्रसारित हुई थी। इसमें भट्ट और शेफाली शाह प्रमुख भूमिकाओं में हैं। जानकारी के मुताबिक नेटफ्लिक्स ने इस मूवी के राइट्स 80 करोड़ रुपये में खरीदे थे।

Nykaa

nykaa

आलिया भट्ट ने वर्ष 2020 में ई-कॉमर्स कंपनी नायका (Nykaa) में निवेश किया था। नायका को करीब दस साल पहले फाल्गुनी नायर ने की थी जो नायका की लिस्टिंग पर देश की सबसे अमीर सेल्फ-मेड महिला अरबपति बन गईं थीं। नायका के शेयरों की 78 फीसदी प्रीमियम लिस्टिंग के दम पर नायर ने बॉयोकॉन की एग्जेक्यूटिव चेयरपर्सन किरण मजूमदार शॉ को पछाड़कर यह उपलब्धि हासिल की थी। यह कंपनी पिछले साल नवंबर में लिस्ट हुई थी। इसकी शानदार लिस्टिंग से आलिया को भी एक शेयरधारक के रूप में फायदा मिला। नायका कॉस्मेटिक और ब्यूटी प्रोडक्ट्स की बिक्री करती है।

StyleCracker

alis 3

नायका से पहले आलिया ने एक फैशन स्टॉर्टअप स्टाइलक्रैकर में करीब चार साल पहले निवेश किया था। स्टाइलक्रैकर को 2013 में पूर्व इंवेस्टमेंट बैंकर धीमान शाह और वॉग मैगजीन की पूर्व फैशन एडिटर अर्चना वालवंकर ने शुरू किया था। स्टाइलक्रैकर देश की पहली फैशन मेंबरशिप कंपनी है जिसमें एक फॉर्म फिल करना होता है और फिर बजट, पसंद-नापसंद और बॉडी शेप के हिसाब से स्टाइलिस्ट आपको घर पर सभी चीजें भेजेंगे।

Phool.co

alia 4

आलिया ने आईआईटी कानपुर की एक कंपनी Phool.co में भी निवेश किया है। यह कंपनी खराब हो चुके फूलों से तेल तैयार करती है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 11, 2022 1:31 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।