दो नई एयरलाइंस आकाशा (Akasa) और जेट एयरवेज 2.0 (Jet Airways 2.0) के अगले साल की शुरुआत में होने वाले लॉन्च से कुछ सेक्टर्स में हवाई किरायों में तुरंत असर दिखने का अनुमान है, हालांकि इनका बाजार पर ज्यादा प्रभाव अगले दो से तीन साल में दिखने का अनुमान है जब ये एयरलाइंस अपना विस्तार करेंगी। इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स ने लाइवमिंट की एक रिपोर्ट में ये बातें कही हैं।