Get App

Akasa और Jet 2.0 जल्द भरेंगी उड़ान, क्या कम होंगे हवाई किराये?

एक्सपर्ट्स ने कहा, नई सेवाओं के लॉन्च होने से कुछ सेक्टरों में हवाई किराये तुरंत प्रभावित होंगे, हालांकि इनका बाजार पर ज्यादा असर अगले दो से तीन साल में दिखने का अनुमान है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 16, 2021 पर 4:41 PM
Akasa और Jet 2.0 जल्द भरेंगी उड़ान, क्या कम होंगे हवाई किराये?
अगले साल भारत के एविएशन मार्केट में खासा बदलाव दिख सकता है

दो नई एयरलाइंस आकाशा (Akasa) और जेट एयरवेज 2.0 (Jet Airways 2.0) के अगले साल की शुरुआत में होने वाले लॉन्च से कुछ सेक्टर्स में हवाई किरायों में तुरंत असर दिखने का अनुमान है, हालांकि इनका बाजार पर ज्यादा प्रभाव अगले दो से तीन साल में दिखने का अनुमान है जब ये एयरलाइंस अपना विस्तार करेंगी। इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स ने लाइवमिंट की एक रिपोर्ट में ये बातें कही हैं।

अरबपति राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली एसएनवी एविएशन (SNV Aviation) अल्ट्रा लो कॉस्ट एयरलाइन का परिचालन करेगी। कंपनी ने 9 अरब डॉलर में 72 बोइंग 737-8 मैक्स एयरक्राफ्ट का ऑर्डर दिया है और इसकी लॉन्चिंग 2022 की गर्मियों में होने का अनुमान है।

आकाशा से लो कॉस्ट कैरियर मार्केट में दिखेगी हलचल

नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर गुरुग्राम की एक एयरलाइन के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “आकाशा से लो कॉस्ट कैरियर मार्केट में हलचल होने का अनुमान है, जिसमें इंडिगो का दबदबा है लेकिन ऐसा इसके व्यापक विस्तार के बाद ही होगा। शॉर्ट टर्म में, एयरलाइन के चलते इंडस्ट्री में टॉप टैलेंट के लेवल पर बदलाव दिख सकता है और कुछ सेक्टर्स में हवाई किराये प्रभावित हो सकते हैं।”

अधिकारी ने कहा, “आकाशा के आने से कुछ उसी तरह की हलचल पैदा हो सकती है, जैसी 2005-06 में किंगफिशर के लॉन्च होने से पैदा हुई थी। उस समय बाजार पर फुल सर्विस कैरियर्स का दबदबा था।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें