Air India Rebranding: नया लोगो पेश, 'महाराजा' आइकॉन बना रहेगा एयरलाइन का हिस्सा

एयर इंडिया ने अपना नया लोगो पेश किया है। इस मौके पर टाटा संस (Tata Sons) के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा, 'हम आज नए एयर इंडिया के लिए विजन पेश करेंगे। एयर इंडिया का नया लोगो असीमित संभावनओं का प्रतीक है...इस बदलाव के लिए टाटा ग्रुप पिछले 15 महीनों से काम कर रहा है।'

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 10, 2023 पर 8:58 PM
Air India Rebranding: नया लोगो पेश, 'महाराजा' आइकॉन बना रहेगा एयरलाइन का हिस्सा
Air India ने अपना नया लोगो पेश किया है।

Air India:  एयर इंडिया ने 10 अगस्त को अपना नया लोगो पेश किया है। इस मौके पर टाटा संस (Tata Sons) के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा, 'हम आज नए एयर इंडिया के लिए विजन पेश करेंगे। एयर इंडिया का नया लोगो असीमित संभावनओं का प्रतीक है...इस बदलाव के लिए टाटा ग्रुप पिछले 15 महीनों से काम कर रहा है।'

उनका कहना था, 'पिछले 12 महीनों में हमने एक मजबूत टीम तैयार की है और हम एयरलाइन के सभी एंप्लयीज को अपग्रेड करने पर फोकस कर रहे हैं। हम अपने विमानों के बेड़े को भी बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं, ताकि उन्हें ग्लोबल स्टैंडर्ड के हिसाब से तैयार किया जा सके।'

एयरलाइन के बयान में कहा गया है कि एयर इंडिया का नया लोगो 'द विस्ता' असीमित संभावनाओं और प्रगति का प्रतीक है और यह एयरलाइन के साहसी और आत्मविश्वास से भरे नजरिये के बारे में भी बताता है।

इस मौके पर एयर इंडिया के CEO कैंपबेल विल्सन (Campbell Wilson) ने कहा, 'एयर इंडिया बदलाव के दौर से गुजर रही है। हमें अभी काफी लंबा सफर तय करना है। हालांकि, हमारी शुरुआत शानदार रही है। '

सब समाचार

+ और भी पढ़ें