Air India: एयर इंडिया ने 10 अगस्त को अपना नया लोगो पेश किया है। इस मौके पर टाटा संस (Tata Sons) के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा, 'हम आज नए एयर इंडिया के लिए विजन पेश करेंगे। एयर इंडिया का नया लोगो असीमित संभावनओं का प्रतीक है...इस बदलाव के लिए टाटा ग्रुप पिछले 15 महीनों से काम कर रहा है।'
उनका कहना था, 'पिछले 12 महीनों में हमने एक मजबूत टीम तैयार की है और हम एयरलाइन के सभी एंप्लयीज को अपग्रेड करने पर फोकस कर रहे हैं। हम अपने विमानों के बेड़े को भी बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं, ताकि उन्हें ग्लोबल स्टैंडर्ड के हिसाब से तैयार किया जा सके।'
एयरलाइन के बयान में कहा गया है कि एयर इंडिया का नया लोगो 'द विस्ता' असीमित संभावनाओं और प्रगति का प्रतीक है और यह एयरलाइन के साहसी और आत्मविश्वास से भरे नजरिये के बारे में भी बताता है।
इस मौके पर एयर इंडिया के CEO कैंपबेल विल्सन (Campbell Wilson) ने कहा, 'एयर इंडिया बदलाव के दौर से गुजर रही है। हमें अभी काफी लंबा सफर तय करना है। हालांकि, हमारी शुरुआत शानदार रही है। '
उन्होंने कहा, 'हमने अपने विमानों को दुरुस्त करने पर तकरीबन 40 करोड़ डॉलर खर्च किए हैं। एयर इंडिया के लिए नई वेबसाइट और नया मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया गया और इस साल के अंत एयरलाइन कंपनी के लिए कस्टमर केयर का नया सेटअप भी तैयार हो जाएगा।'
उनका यह भी कहना था कि पहला एयरबस ए-350 विमान जल्द भारत आएगा। साथ ही, सभी पुराने 777 और 787 ड्रीमलाइनर प्लेन को भी अगले साल तक फिर से फिट किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि 'महाराजा' आइकॉन दशकों से एयर इंडिया का शुभंकर रहा है और यह आगे भी एयरलाइन की यात्रा का हिस्सा बना रहेगा। इसके साथ ही उन्होंने उन अटकलों पर विराम लगा दिया था, जिसमें कहा जा रहा था कि नए लोगो के साथ शुभंकर को भी बदला जा सकता है।