महिला प्रीमियर लीग (WPL) टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट की सफलता ने महिला क्रिकेटरों के लिए अवसरों की एक नई दुनिया खोल दी है। विज्ञापनों के लिए ब्रांड्स की उनके पास लाइन लग गई है। साइज के मामले में कई महिला क्रिकेटरों को पुरुष खिलाड़ियों के बराबर डील्स मिल रहे हैं। कई ऐसे कैटेगरी के ब्रांड्स भी उन्हें साइन करने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं, जिन्होंने पहले कभी भी किसी महिला खिलाड़ी को साइन नहीं किया था। स्पोर्ट्स टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी, फेयरप्ले स्पोर्ट्स की को-फाउंडर बंदना छेत्री ने बताया कि नेशनल टीम में खेलने वाले प्लेयर्स को छोड़ दें तो, दीप्ति शर्मा और पूजा वस्त्राकर को पुरुष क्रिकेटरों के बराबर साइज के डील्स मिल रहे हैं। दीप्ति शर्मा फिलहाल प्यूमा, थम्सअप और बैटबॉल11 जैसे ब्रांड्स का प्रचार करती हैं।