WPL की सफलता के बाद महिला क्रिकेटरों के पास लगी ब्रांड्स की लाइन, पुरुषों के बराबर मिल रहे डील्स

महिला प्रीमियर लीग (WPL) टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट की सफलता ने महिला क्रिकेटरों के लिए अवसरों की एक नई दुनिया खोल दी है। विज्ञापनों के लिए ब्रांड्स की उनके पास लाइन लग गई है। साइज के मामले में कई महिला क्रिकेटरों को पुरुष खिलाड़ियों के बराबर डील्स मिल रहे हैं। कई ऐसे कैटेगरी के ब्रांड्स भी उन्हें साइन करने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं, जिन्होंने पहले कभी भी किसी महिला खिलाड़ी को साइन नहीं किया था

अपडेटेड Apr 04, 2023 पर 3:14 PM
Story continues below Advertisement
स्मृति मंधाना सहित कई महिला क्रिकेटरों के ब्रांड पोर्टफोलियो WPL के बाद बढ़ा हैं

महिला प्रीमियर लीग (WPL) टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट की सफलता ने महिला क्रिकेटरों के लिए अवसरों की एक नई दुनिया खोल दी है। विज्ञापनों के लिए ब्रांड्स की उनके पास लाइन लग गई है। साइज के मामले में कई महिला क्रिकेटरों को पुरुष खिलाड़ियों के बराबर डील्स मिल रहे हैं। कई ऐसे कैटेगरी के ब्रांड्स भी उन्हें साइन करने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं, जिन्होंने पहले कभी भी किसी महिला खिलाड़ी को साइन नहीं किया था। स्पोर्ट्स टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी, फेयरप्ले स्पोर्ट्स की को-फाउंडर बंदना छेत्री ने बताया कि नेशनल टीम में खेलने वाले प्लेयर्स को छोड़ दें तो, दीप्ति शर्मा और पूजा वस्त्राकर को पुरुष क्रिकेटरों के बराबर साइज के डील्स मिल रहे हैं। दीप्ति शर्मा फिलहाल प्यूमा, थम्सअप और बैटबॉल11 जैसे ब्रांड्स का प्रचार करती हैं।

बंदना छेत्री की कंपनी फिलहाल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की दिशा कासट, दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) की स्नेहा दीप्ति, यूपी वारियर्स की किरण नवगिरे और अंजलि सरवानी, मुंबई इंडियंस की पूजा वस्त्राकर और यूपी वॉरियर्स से दीप्ति शर्मा सहित कई महिला क्रिकेटरों के ब्रांड एंडोर्समेंट से जुड़े काम देखती है।

छेत्री ने कहा, “हमे दीप्ति और पूजा के लिए और यहां तक कि अंजलि के लिए भी काफी रिक्वेस्ट मिल रहे हैं। अंजलि जल्द ही एक फर्नीचर ब्रांड के साथ सालाना कॉन्ट्रैक्ट को साइन करती दिखेंगी। इसलिए, आने वाले महीनों में आप (महिला क्रिकेटरों के लिए) बहुत सारे सौदे साइन करते हुए देखेंगे।"


ब्रांड वैल्यूएशन और स्ट्रैटजी कंसल्टेशन कंपनी, ब्रांड फाइनेंस इंडिया (Brand Finance India) के मैनेजिंग डायरेक्टर अजीमोन फ्रांसिस ने बताया कि कई महिला खिलाड़ियों को ब्रांड एंडोर्समेंट मिल रहा है। हालांकि यह एक पिरामिड जैसा है, जहां बड़े ब्रांड्स के डील्स बड़े खिलाड़ियों को मिलते हैं।

यह भी पढ़ें- 2030 तक इंसानों को अमर बना देगी टेक्नोलॉजी, गूगल के पूर्व-इंजीनियर ने किया दावा

सुर्खियों में उभरती महिला क्रिकेटर

फ्रांसिस ने कहा, "WPL के चलते कई उभरती हुई महिला क्रिकेटर फोकस में आई हैं। ऐसा लगता है कि इन उभरती हुई महिला क्रिकेटरों को भी ब्रांड्स साइन कर रहे हैं, क्योंकि क्षेत्रीय स्तर पर काफी मौके हैं।" उन्होंने कहा, "WPL के चलते कई कई नई कैटेगरी के ब्रांड्स भी आगे आए हैं। IPL के अभी तक पुरुषों पर फोकस होने के चलते फार्मा और कॉस्मेटिक्स ब्रांड्स पिछले 10-15 सालों से इससे दूर रहे। लेकिन अब हमने लोटस जैसे ब्रांड्स को लीग के साथ जुड़ते देखा। कई और महिला केंद्रित ब्रांड्स भी इन फीमेल क्रिकेटरों को साइन करने के लिए तैयार हैं।"

हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, जेमिमाह रोड्रिग्स सहित कई महिला क्रिकेटरों के ब्रांड पोर्टफोलियो में बढ़ोतरी हुई हैं क्योंकि WPL के बाद ब्रांड्स ने इन्हें नोटिस किया है और लोग भी अब इनके चेहरे को पहचनाने लगे हैं।

छेत्री ने कहा, “कई खिलाड़ी जो घरेलू क्रिकेट खेल रहे थे अचानक सुर्खियों में आ गए। अब ब्रांड व्यक्तिगत रूप से उनके बारे में पूछते हैं। पहले ब्रांड स्टार खिलाड़ियों की मांग करते थे और फिर तीन और खिलाड़ियों की मांग करते थे। लेकिन अब जब उन्हें पता चल गया है तो वे अंजलि, दिशा जैसे खिलाड़ियों के बारे में नाम लेकर पूछते हैं। तो, यह एक अच्छी शुरुआत है। WPL की वजह से उभरते सितारे अधिक नोटिस किए जा रहे हैं।"

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Apr 04, 2023 3:14 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।