ईपीसी दिग्गज लार्सन एंड टुब्रो (Larsen & Toubro (L&T) ने 7 मार्च को बी2बी औद्योगिक उत्पादों और सेवाओं (B2B industrial products and services) के लिए एक इंटीग्रेटेड ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म एलएंडटी सूफिन (L&T SuFin) के लॉन्च की घोषणा की। एलएंडटी के सीईओ और एमडी एसएन सुब्रमण्यन (SN Subrahmanyan, CEO and MD of L&T) ने कहा कि यदि भारत को $ 5 ट्रिलियन (5 लाख करोड़ डॉलर) की इकोनॉमी बनाना है तो भारतीय उद्योगों की कुल वैश्विक प्रतिस्पर्धा को बढ़ाने के लिए आपूर्ति श्रृंखलाओं को डिजिटल बनाना जरूरी है।
