मार्केट कैप के हिसाब से सबसे बड़े क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वॉइन (BitCoin) की ट्रे़डिंग करीब 10 महीने के हाई लेवल पर पहुंच गई। इसकी वजह ये है कि अमेरिकी बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) ने बिटक्वॉइन को ट्रैक करने वाले ईटीएफ यानी BitCoin ETF को पहली बार मंजूरी दी है। इस मंजूरी के बाद अब बिटक्वॉइन में सीधे निवेश करना संभव हो जाएगा। CoinGecko पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक इसके चलते न्यूयॉर्क में सभी क्रिप्टो एक्सचेंजों पर बिटक्वॉइन का डेली ट्रेडिंग वॉल्यूम आज सुबह 07:15 पर 5200 करोड़ डॉलर के लेवल पहुंच गया।