Get App

ETF को मंजूरी ने भरी चाबी, 10 महीने के हाई पर पहुंचा BitCoin का लेन-देन

मार्केट कैप के हिसाब से सबसे बड़े क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वॉइन (BitCoin) की ट्रे़डिंग करीब 10 महीने के हाई लेवल पर पहुंच गई। इसकी वजह ये है कि अमेरिकी बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) ने बिटक्वॉइन को ट्रैक करने वाले ईटीएफ यानी BitCoin ETF को पहली बार मंजूरी दी है। इस मंजूरी के बाद अब बिटक्वॉइन में सीधे निवेश करना संभव हो जाएगा

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 11, 2024 पर 7:58 PM
ETF को मंजूरी ने भरी चाबी, 10 महीने के हाई पर पहुंचा BitCoin का लेन-देन
अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन ने बुधवार के कारोबारी दिन की समाप्ति के बाद 11 स्पॉट BitCoin ETF को मंजूरी दी। इससे बिटक्वॉइन को तगड़ा सपोर्ट मिला। (File Photo- Pexels)

मार्केट कैप के हिसाब से सबसे बड़े क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वॉइन (BitCoin) की ट्रे़डिंग करीब 10 महीने के हाई लेवल पर पहुंच गई। इसकी वजह ये है कि अमेरिकी बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) ने बिटक्वॉइन को ट्रैक करने वाले ईटीएफ यानी BitCoin ETF को पहली बार मंजूरी दी है। इस मंजूरी के बाद अब बिटक्वॉइन में सीधे निवेश करना संभव हो जाएगा। CoinGecko पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक इसके चलते न्यूयॉर्क में सभी क्रिप्टो एक्सचेंजों पर बिटक्वॉइन का डेली ट्रेडिंग वॉल्यूम आज सुबह 07:15 पर 5200 करोड़ डॉलर के लेवल पहुंच गया।

यह पिछले साल 21 मार्च 2023 के बाद से सबसे अधिक है। उस समय सिल्वरगेट कैपिटल कॉरपोरेशन और सिलिकॉन वैली बैंक जैसे बैंकों के डूबने के चलते बिटक्वॉइन में शानदार तेजी दिखी थी। इन बैंकों के डूबने के चलते ट्रेडिशनल फाइनेंशियल सिस्टम में भरोसा डिग गया था।

11 Spot BitCoin ETF की मंजूरी पर बिटक्वॉइन $47000 के पार

अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन ने बुधवार के कारोबारी दिन की समाप्ति के बाद 11 स्पॉट बिटक्वॉइन ईटीएफ को मंजूरी दी। इससे बिटक्वॉइन को तगड़ा सपोर्ट मिला और गुरुवार को इंट्रा-डे में यह करीब 4 फीसदी उछलकर 47700 डॉलर के पार पहुंच गया। ब्लैकरॉक इंक के आईशेयर्स बिटक्वॉइन ट्रस्ट (IBIT) जैसे लॉन्च हुए नए ईटीएफ की ट्रेडिंग गुरुवार की सुबह शुरू हुई। ग्रेस्केल का बिटक्वॉइन ट्रस्ट (GBTC), जो यूनिट ट्रस्ट से ईटीएफ में बदला है, उसमें न्यूयॉर्क में सुबहल 7:15 बजे तक प्री-मार्केट ट्रेडिंग में 19000 शेयरों का लेन-देन हुआ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें