साल 2022 में क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) में बड़ी गिरावट देखी गई थी। इसने निवेशकों की 1.5 लाख करोड़ डॉलर की पूंजी का सफाया कर दिया था। लेकिन इस साल स्थिति कुछ अलग है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2023 में बिटकॉइन ने 160% से अधिक की बढ़त देखी है। इसके चलते बिटकॉइन के मार्केट कैप में लगभग 530 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। बिटकॉइन में आई तेजी की वजह से निवेशकों ने फिर से क्रिप्टोकरेंसी में जोखिम लिया और सोलाना से लेकर कई सारे मीमकॉइन तक, कई छोटी क्रिप्टोकरेंसी में भी तगड़ा उछाल देखा गया।