Get App

Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में रौनक, 20 हजार डॉलर के पार पहुंचा BitCoin, चेक करें टॉप-10 करेंसीज के भाव

Crypto Price: Crypto Price: पिछले 24 घंटे में बिटकॉइन (BitCoin) समेत अन्य क्रिप्टोकरेंसीज में मजबूती का रूझान दिख रहा है। टॉप 10 में शामिल अधिकतर क्रिप्टो करेंसीज के भाव में तेजी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 27, 2022 पर 3:34 PM
Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में रौनक, 20 हजार डॉलर के पार पहुंचा BitCoin, चेक करें टॉप-10 करेंसीज के भाव
BitCoin एक बार फिर 20 हजार डॉलर के पार पहुंच गया है। (Image- Pixabay)

Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में रौनक दिख रही है। पिछले 24 घंटे में बिटकॉइन (BitCoin) समेत अन्य क्रिप्टोकरेंसीज में मजबूती का रूझान है और टॉप 10 में शामिल अधिकतर क्रिप्टो करेंसीज के भाव में तेजी है। वहीं अगर मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन की बात करें तो इसके भाव एक बार फिर 20 हजार डॉलर के पार पहुंच गए हैं।

बिटकॉइन के भाव एक दिन में 6.15% मजबूत हुए हैं। अभी यह 20,191.89 डॉलर (16.45 लाख रुपये) के भाव में मिल रहा है। पिछले 24 घंटे में वैश्विक मार्केट कैप 5.26 फीसदी की बढ़त के साथ 97.29 हजार करोड़ डॉलर (79.26 लाख करोड़ रुपये) पर पहुंच गया।

Nazara Tech Share Price: तमिलनाडु में ऑनलाइन गेम्स पर बैन, नजारा के शेयरों में बिकवाली शुरू, 4% टूटे भाव

सात दिनों में XRP में 27 फीसदी की तेजी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें