Crypto Market News: मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वॉइन (BitCoin) दो साल से अधिक समय के बाद 50 हजार डॉलर के पार पहुंचा है। बिटक्वॉइन के भाव को इस बात से सपोर्ट मिल रहा है कि इस साल ब्याज दरों में कटौती हो सकती है। इसके अलावा पिछले महीने अमेरिका में बिटक्वॉइन के उतार-चढ़ाव पर आधारित एक्सचेंज ट्रेडेड फंड यानी BitCoin ETF को पहली बार नियामकीय मंजूरी ने भी इसकी चमक को बढ़ाया है। एक हफ्ते में बिटक्वॉइन करीब 17 फीसदी मजबूत हुआ है और पिछले 24 घंटे में यह करीब 4 फीसदी उछलकर 50 हजार डॉलर के पार पहुंच गया। फिलहाल यह 3.70 फीसदी की मजबूती के साथ 49,930.73 डॉलर (41.44 लाख रुपये) के भाव पर है।