दो साल बाद BitCoin फिर $50000 के पार, टॉप-10 के बाकी क्रिप्टो की ये है स्थिति

Crypto Market News: मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वॉइन (BitCoin) दो साल से अधिक समय के बाद 50 हजार डॉलर के पार पहुंचा है।एक हफ्ते में बिटक्वॉइन करीब 17 फीसदी मजबूत हुआ है और पिछले 24 घंटे में यह करीब 4 फीसदी उछलकर 50 हजार डॉलर के पार पहुंच गया। टॉप-10 में एक नए क्रिप्टो की एंट्री भी हुई है

अपडेटेड Feb 13, 2024 पर 8:58 AM
Story continues below Advertisement
क्रिप्टो मार्केट में BitCoin के दबदबे की बात करें तो पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो मार्केट में BitCoin की स्थिति 0.10 फीसदी कमजोर हुई है और क्रिप्टो बाजार में इसकी 52.42 फीसदी हिस्सेदारी है। (Image- Pixabay)

Crypto Market News: मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वॉइन (BitCoin) दो साल से अधिक समय के बाद 50 हजार डॉलर के पार पहुंचा है। बिटक्वॉइन के भाव को इस बात से सपोर्ट मिल रहा है कि इस साल ब्याज दरों में कटौती हो सकती है। इसके अलावा पिछले महीने अमेरिका में बिटक्वॉइन के उतार-चढ़ाव पर आधारित एक्सचेंज ट्रेडेड फंड यानी BitCoin ETF को पहली बार नियामकीय मंजूरी ने भी इसकी चमक को बढ़ाया है। एक हफ्ते में बिटक्वॉइन करीब 17 फीसदी मजबूत हुआ है और पिछले 24 घंटे में यह करीब 4 फीसदी उछलकर 50 हजार डॉलर के पार पहुंच गया। फिलहाल यह 3.70 फीसदी की मजबूती के साथ 49,930.73 डॉलर (41.44 लाख रुपये) के भाव पर है।

पेटीएम FASTag को कैसे करें डिएक्टिवेट या कराएं पोर्ट, जानें स्टेप बाय स्टेप तरीका

टॉप-10 के बाकी क्रिप्टो की क्या है हालत


दूसरे सबसे बड़े क्रिप्टो एथेरियम की बात करें तो यह 6 फीसदी से अधिक उछाल के साथ 2600 डॉलर के पार है। टॉप-10 में शामिल सोलाना पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक मजबूत हुआ है और इसमें 7 फीसदी से अधिक की तेजी आई है। मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 में एक नए क्रिप्टो की एंट्री हुई है। नीचे टॉप-10 क्रिप्टो के लेटेस्ट भाव दिए जा रहे हैं।

क्रिप्टो  लेटेस्ट भाव 24 घंटे में उतार-चढ़ाव  एक हफ्ते में उतार-चढ़ाव
बिटक्वॉइन (BitCoin) $49,930.73 3.70% 16.41%
एथेरियम (Ethereum) $2,657.47 6.23% 14.32%
टेथर (Tether) $1.00 (-) 0.02% 0.12%
सोलाना (Solana) $113.63 7.42% 17.78%
बीएनबी (BNB) $327.94 2.69% 8.44%
एक्सआरपी (XRP) $0.5307 1.69% 4.54%
यूएसडी क्वॉइन (USD Coin) $0.9999 (-) 0.03% (-) 0.02%
कार्डानो (Cardano) $0.5545 3.58% 12.17%
एवालांचे (Avalanche) $41.21 6.47% 18.87%
चैनलिंक (Chainlink) $20.18 1.36% 5.36%

सोर्स: कॉइनमार्केटकैप, भाव खबर लिखे जाने के समय

पूरे Crypto Market की क्या है हालत

पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो के लेन-देन में तेजी आई है। कॉइनमार्केटकैप पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में 7156 करोड़ डॉलर (5.94 लाख करोड़ रुपये) क्रिप्टो का लेन-देन हुआ जो पिछले दिन की तुलना में 46.80% अधिक रहा। वैश्विक क्रिप्टो मार्केट कैप अब 3.93 फीसदी उछलकर 1.87 लाख करोड़ डॉलर (155.19 लाख करोड़ रुपये) पर पहुंच चुका है। इसमें बिटक्वॉइन के दबदबे की बात करें तो पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो मार्केट में BitCoin की स्थिति 0.10 फीसदी कमजोर हुई है और क्रिप्टो बाजार में इसकी 52.42 फीसदी हिस्सेदारी है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Feb 13, 2024 8:55 AM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।