Get App

Crypto Price: BitCoin फिर 19 हजार डॉलर के नीचे, टॉप 10 क्रिप्टो में सिर्फ एक के भाव में 1% से अधिक उछाल

Crypto Price: पिछले 24 घंटे में बिटकॉइन (BitCoin) समेत अन्य क्रिप्टोकरेंसीज में एक बार फिर गिरावट का रूझान दिख रहा है। बिटकॉइन एक बार फिर 19 हजार डॉलर के नीचे फिसल गया है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 21, 2022 पर 3:36 PM
Crypto Price: BitCoin फिर 19 हजार डॉलर के नीचे, टॉप 10 क्रिप्टो में सिर्फ एक के भाव में 1% से अधिक उछाल
मार्केट कैप के हिसाब से टॉप 10 में सिर्फ एक क्रिप्टो XRP में ही एक फीसदी से अधिक तेजी दिख रही है। (Image- Pixabay)

Crypto Price: पिछले 24 घंटे में बिटकॉइन (BitCoin) समेत अन्य क्रिप्टोकरेंसीज में एक बार फिर गिरावट का रूझान दिख रहा है। मार्केट कैप के हिसाब से टॉप 10 में शामिल अधिकतर क्रिप्टो करेंसीज के भाव में कमजोरी दिख रही है। सिर्फ एक क्रिप्टो XRP में ही एक फीसदी से अधिक तेजी दिख रही है। यह क्रिप्टोकरेंसी पिछले 24 घंटे में करीब 6.6 फीसदी मजबूत हुई है।

मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन की बात करें तो इसके भाव एक बार फिर 19 हजार डॉलर के नीचे आ गए हैं। एक दिन में इसके भाव 1.59 फीसदी टूट चुके हैं और अभी यह 18991.75 डॉलर (15.18 लाख रुपये) के भाव पर मिल रहा है। पिछले 24 घंटे में वैश्विक मार्केट कैप 1.60 फीसदी की गिरावट के साथ 91.83 हजार करोड़ डॉलर (73.38 लाख करोड़ रुपये) पर फिसल गया।

Venus Pipes Share Price: दो हफ्ते में 40% उछले शेयर, एक अप्रूवल ने बढ़ा दी शेयरों की खरीदारी

सात दिनों में Ether में 17% की गिरावट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें