Crypto Market News: मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वॉइन (BitCoin) ने एक बार 56 हजार डॉलर का लेवल छू दिया। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ETFs) के जरिए निवेशकों की बढ़ती मांग के चलते इसके भाव को अच्छा सपोर्ट मिला है जिसके चलते दो साल बाद बिटक्वॉइन इस लेवल को छू सका है। इससे पहले पिछली बार बिटक्वॉइन ने 56 हजार डॉलर का भाव दिसंबर 2021 में छुआ था और उसी समय के आस-पास इसने 69 हजार डॉलर (BitCoin Price) का ऑल टाइम हाई लेवल भी छुआ था।
नौ BitCoin ETF में आया 500 करोड़ डॉलर का निवेश
पहली बार अमेरिकी बाजार नियामक ने बिटक्वॉइन के ईटीएफ को मंजूरी दी। इसके बाद नौ बिटक्वॉइन ईटीएफ में निवेशकों ने एक महीने में 500 करोड़ डॉलर से अधिक निवेश किया। इसके चलते बिटक्वॉइन के भाव को सपोर्ट मिला। जब इसके ईटीएफ की मंजूरी का इंतजार हो रहा था तो स्टैंडर्ड चार्टर्ड के एनालिस्ट्स ने कहा था कि ETF में इस साल 5 हजार से 10 हजार करोड़ डॉलर का निवेश आ सकता है जिससे बिटक्वॉइन की कीमत 1 लाख डॉलर तक पहुंच सकती है।
BitCoin में इस कारण दिख रहा तेजी का रुझान
कंबरलैंड लैब्स (Cumberland Labs) में एक DeFi (डीसेंट्रलाइज्ड फाइनेंस) एनालिस्ट क्रिस न्यूहाउस ने ब्लूमबर्ग से बातचीत में कहा कि स्पॉट डिमांड में उछाल और एक हफ्ते के कंसालिडेशन के बाद अब मोमेंटम ट्रेडर्स के पोजिशंस लेने के चलते बिटक्वॉइन ऊंचाई की तरफ बढ़ रहा है। हालांकि इस तेजी के बावजूद लिक्विडिटी बहुत हाई नहीं है और लिक्विडेटेड शॉर्ट्स की जगह तेजी से लेवरेज्ड लॉन्ग से भर रहे हैं। माइक्रोस्ट्रैटेजी ने बिटक्वॉइन की भारी खरीदारी की है जिससे इसके भाव को सपोर्ट मिला है। कॉरपोरेट स्ट्रैटेजी में बिटक्वॉइन को शामिल करने वाली माइक्रोस्ट्रैटेजी इंक ने इस महीने 15.54 करोड़ डॉलर के करीब 3 हजार क्रिप्टो टोकन खरीदे। करीब 1 हजार करोड़ डॉलर की बिटक्वॉइन होल्डिंग के साथ इस खरीदारी ने बिटक्वॉइन को लेकर माहौल पॉजिटिव किया।