Cryptocurrency Price Today: क्रिप्टाकरेंसी बाजार में गिरावट का दौर जारी है। बिटकॉइन की कीमत 4 महीने की न्यूनतम स्तर पर आ गई है। इस साल जनवरी से बिटकॉइन में गिरावट का दौर जारी है और अब तक ये 25 फीसदी तक गिर चुका है। क्रिप्टोकरेंसी बाजार की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी में इक्विटी मार्केट को ही फॉलो कर रही है।
34,000 डॉलर के नीचे आ गया बिटकॉइन
बिटकॉइन की कीमत आज 34,000 डॉलर से नीचे फिसल गई और लगभग 2% कम होकर 33,948 डॉलर पर कारोबार कर रही थी। CoinGecko के अनुसार वैश्विक क्रिप्टो बाजार का मूल्य आज पिछले 24 घंटों में 3% गिरकर 1.65 ट्रिलियन डॉलर हो गया है।
Ether और dogecoin की ये रही कीमत
दूसरी ओर ईथर, एथेरियम ब्लॉकचेन से जुड़ा सिक्का और दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी भी 3% से अधिक गिरकर 2,499 डॉलर पर कारोबार करती नजर आई। इस बीच dogecoin की कीमत आज लगभग एक प्रतिशत कम होकर 0.12 डॉलर पर कारोबार कर रही थी, जबकि शीबा इनु भी 5% से अधिक गिरकर 0.00018 डॉलर पर आ गई थी।
ये रहा अन्य क्रिप्टो का हाल
अन्य क्रिप्टो करेंसी के कारोबार में भी गिरावट देखने को मिली। Solana, Polkadot, Cardano, Uniswap, Terra, XRP, Avalanche, Polygon, Stellar की कीमतों में पिछले 24 घंटों में 2 से 5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। Tron में 4 फीसदी की बढ़त रही।
इस साल बिटकॉइन में अब तक रही गिरावट
बिटकॉइन ने इस साल ज्यादातर 35,000 से 45,000 डॉलर की रेंज में कारोबार किया है क्योंकि क्रिप्टो बाजार रूस-यूक्रेन संकट, बढ़ती मुद्रास्फीति और फेड रेट में बढ़ोतरी की आशंका से प्रभावित हुआ है। बिटकॉइन ज्यादातर तकनीकी शेयरों के साथ मिलकर कारोबार कर रहा है।