Bharti Airtel Q3 results : टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने आज 5 फरवरी को मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 2,442.2 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। यह एक साल पहले की समान तिमाही के 1,588.2 करोड़ रुपये के मुनाफे से 54 फीसदी अधिक है। भारती एयरटेल ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि इसका रेवेन्यू 38,339 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की अवधि में 36,062 करोड़ रुपये से 6.3 फीसदी अधिक है। कंपनी ने मार्केट बंद होने के बाद नतीजे जारी किए हैं। एयरटेल के शेयरों में आज 3.23 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक 1,113.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।