Bharti Airtel Q3 results : टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने आज 5 फरवरी को मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 2,442.2 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। यह एक साल पहले की समान तिमाही के 1,588.2 करोड़ रुपये के मुनाफे से 54 फीसदी अधिक है। भारती एयरटेल ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि इसका रेवेन्यू 38,339 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की अवधि में 36,062 करोड़ रुपये से 6.3 फीसदी अधिक है। कंपनी ने मार्केट बंद होने के बाद नतीजे जारी किए हैं। एयरटेल के शेयरों में आज 3.23 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक 1,113.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।
एयरटेल ने कहा कि उसका मोबाइल एवरेज रेवेन्यू पर यूजर प्रति माह (ARPU) 208 रुपये है, जो अनुमान से बेहतर है और पिछले साल की समान तिमाही के 193 रुपये के मुकाबले करीब 8 फीसदी अधिक है। ब्रोकरेज ने नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 47 फीसदी और तिमाही आधार पर 14 फीसदी बढ़कर 3,308.50 करोड़ रुपये होने की उम्मीद जताई थी। मुनाफे का आंकड़ा CNBC-TV18 के ₹3,200 करोड़ के अनुमान से काफी कम है। तिमाही में कसोलिडेटेड EBITDA 1.2% बढ़कर ₹20,044 करोड़ हो गया, जबकि CNBC-TV18 का सर्वे अनुमान ₹19,800 करोड़ था। इससे EBITDA मार्जिन में सुधार होकर 52.9% हो गया।
शेयर बाजारों को भेजी जानकारी में कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान एयरटेल की ऑपरेशन से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 5.8 फीसदी बढ़कर 37,899.5 करोड़ रुपये हो गई। इससे पहले दिसंबर, 2022 तिमाही में यह आंकड़ा 35,804.4 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान भारतीय कारोबार से एयरटेल की आय सालाना आधार पर 11.4 फीसदी बढ़कर 27,811 करोड़ रुपये हो गई। तिमाही में कंपनी का कैपिटल एक्सपेंडिचर ₹9,274 करोड़ रहा।
भारती एयरटेल के एमडी गोपाल विट्टल ने कहा, "भारत के कारोबार से रेवेन्यू ने अपनी गति बरकरार रखी और तिमाही रूप से 3 फीसदी की वृद्धि हुई, जबकि कंसोलिडेटेड रेवेन्यू नाइजीरियाई नायरा और मलावी क्वाचा के अवमूल्यन (Devaluation) से प्रभावित हुआ।"