Bharat Forge Q3 Results : लीडिंग फोर्जिंग फर्म भारत फोर्ज लिमिटेड ने मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 223 फीसदी बढ़ गया है। इस दौरान कंपनी को 254.45 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 78.71 करोड़ रुपये था। नतीजों के बीच कंपनी के शेयरों में करीब 14 फीसदी की बड़ी गिरावट आई है। इस समय यह स्टॉक 1,131.10 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।