Get App

Bharat Forge Q3 Results : दिसंबर तिमाही में 223% बढ़ा मुनाफा, रेवेन्यू में 16% का उछाल

Bharat Forge Q3 Results : दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 15.7 फीसदी बढ़कर 3922.96 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान तिमाही में यह 3389.95 करोड़ रुपये था। कंपनी के डिफेंस बिजनेस ने रेवेन्यू में अच्छी ग्रोथ दर्ज की, जबकि ऑयल और गैस और एग्री सेक्टर्स में एक साल पहले की तुलना में गिरावट देखी गई है

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Feb 12, 2024 पर 4:06 PM
Bharat Forge Q3 Results : दिसंबर तिमाही में 223% बढ़ा मुनाफा, रेवेन्यू में 16% का उछाल
लीडिंग फोर्जिंग फर्म भारत फोर्ज लिमिटेड ने मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं।

Bharat Forge Q3 Results : लीडिंग फोर्जिंग फर्म भारत फोर्ज लिमिटेड ने मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 223 फीसदी बढ़ गया है। इस दौरान कंपनी को 254.45 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 78.71 करोड़ रुपये था। नतीजों के बीच कंपनी के शेयरों में करीब 14 फीसदी की बड़ी गिरावट आई है। इस समय यह स्टॉक 1,131.10 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।

Bharat Forge का रेवेन्यू करीब 16% बढ़ा

दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 15.7 फीसदी बढ़कर 3922.96 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान तिमाही में यह 3389.95 करोड़ रुपये था। कंपनी के डिफेंस बिजनेस ने रेवेन्यू में अच्छी ग्रोथ दर्ज की, जबकि ऑयल और गैस और एग्री सेक्टर्स में एक साल पहले की तुलना में गिरावट देखी गई है।

कंपनी का EBITDA 30.9% बढ़कर 645 करोड़ रुपये हो गया, EBITDA मार्जिन बढ़कर 28.5% हो गया। बैलेंस शीट मजबूत बनी हुई है, जिसमें 1,000 करोड़ रुपये का कैश रिजर्व है। Q3 FY24 में कंपोनेंट्स, डिफेंस और इंडस्ट्रियल सेक्टर्स में इंडियन मैन्युफैक्चरिंग ऑपरेशन से एक्सपोर्ट 20 करोड़ डॉलर तक पहुंच गया, जो कि Q3 FY23 की तुलना में 36% की अधिक है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें