Bharat Electronics Q3 Results : पब्लिक सेक्टर की कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने आज 29 जनवरी को मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 40 फीसदी बढ़कर 859.6 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी को पिछले साल की समान तिमाही में 613 करोड़ का मुनाफा हुआ था। इस बीच कंपनी के शेयरों में करीब 1 फीसदी की तेजी आई है और यह स्टॉक 191.05 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। कंपनी का मार्केट कैप 1,39,653.32 करोड़ रुपये है।
Bharat Electronics : कैसे रहे तिमाही नतीजे
एयरोस्पेस और डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी का रेवेन्यू लगभग फ्लैट रहा है। दिसंबर तिमाही में यह ₹4,162.2 करोड़ रुपये है, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह ₹4,153 करोड़ था। अक्टूबर से दिसंबर 2023 तिमाही में कंपनी का EBITDA 24 फीसदी बढ़कर ₹1,072.6 करोड़ हो गया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह ₹863.4 करोड़ था, जबकि मार्जिन 26 फीसदी रहा। 1 जनवरी 2024 को कंपनी की ऑर्डर बुक पोजीशन 76,217 करोड़ रुपये थी।
मल्टीबैगर डिफेंस पीएसयू ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए प्रति इक्विटी शेयर ₹0.70 का अंतरिम डिविडेंड भी घोषित किया है। कंपनी ने एक फाइलिंग में कहा कि इस डिविडेंड के तहत शेयरधारकों की पात्रता तय करने के लिए 10 फरवरी 2024 को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया गया है।
मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है स्टॉक
पिछले 6 महीने में Bharat Electronics के शेयरों में 46 फीसदी की तेजी आई है। वहीं, पिछले एक साल में इसने 114 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले 4 सालों में स्टॉक ने 575 फीसदी का बंपर मुनाफा कराया है।