Bank of Baroda Q3 results : पब्लिक सेक्टर के लेंडर बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने आज 31 जनवरी को FY24 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 18.9 फीसदी बढ़कर 4,579.33 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 3,852.7 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। नतीजों के बीच बैंक के शेयरों में 5 फीसदी का शानदार उछाल आया है। यह स्टॉक 249.35 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।