Bank of Baroda Q3 results : दिसंबर तिमाही में 19% बढ़ा मुनाफा, 4,579 करोड़ रुपये पर पहुंचा

Bank of Baroda Q3 results : अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 18.9 फीसदी बढ़कर 4,579.33 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 3,852.7 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। नतीजों के बीच बैंक के शेयरों में 5 फीसदी का शानदार उछाल आया है

अपडेटेड Jan 31, 2024 पर 3:11 PM
Story continues below Advertisement
बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने आज 31 जनवरी को FY24 की दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं।

Bank of Baroda Q3 results : पब्लिक सेक्टर के लेंडर बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने आज 31 जनवरी को FY24 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 18.9 फीसदी बढ़कर 4,579.33 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 3,852.7 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। नतीजों के बीच बैंक के शेयरों में 5 फीसदी का शानदार उछाल आया है। यह स्टॉक 249.35 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।

कैसे रहे Bank of Baroda के तिमाही नतीजे

दिसंबर तिमाही में बैंक का ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (NPA) 3.08 प्रतिशत रहा, जो एक साल पहले की समान अवधि में 4.53 पीसदी था। वहीं नेट एनपीए 0.99 फीसदी से सुधरकर 0.70 फीसदी हो गया है। इसके अलावा, बैंक के नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में 2.6 फीसदी का उछाल आया है और यह 11,101 करोड़ रुपये हो गया है। यह CNBC-TV18 पोल अनुमान ₹11,085 करोड़ से थोड़ा अधिक है। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 10,818.3 करोड़ रुपये था।


बैंक ने ₹666.3 करोड़ का प्रोविजन किया, जो सालाना आधार पर रिपोर्ट किए गए ₹2,404 करोड़ और पिछली तिमाही के ₹2,160.6 करोड़ से काफी कम है। कॉस्ट टू इनकम रेश्यो में सालाना 123 आधार अंक (bps) की कमी देखी गई, जो दिसंबर 2023 (9MFY24) को समाप्त होने वाले नौ महीनों के लिए 47.13% तक पहुंच गया।

बैंक के ग्लोबल नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) में तिमाही आधार पर 3 बेसिस प्वाइंट का सुधार हुआ, जो कि Q3FY24 में 3.10 फीसदी था, जबकि Q2FY24 में यह 3.07 फीसदी था। 9MFY24 के लिए नेट इंटरेस्ट मार्जिन 3.14% रहा है। बैंक ने 31 दिसंबर 2023 तक 133 फीसदी पर एक हेल्दी लिक्विडिटी कवरेज रेश्यो बनाए रखा। बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्लोबल एडवांस में Q3FY24 में सालाना आधार पर 13.6 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई, जो कि मजबूत लोन बुक ग्रोथ के चलते है।

Shubham Singh Thakur

Shubham Singh Thakur

First Published: Jan 31, 2024 2:56 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।