Bajaj Finance Q3 results : बजाज फाइनेंस ने आज 29 जनवरी को मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 3,638.95 करोड़ रुपये हो गया है। यह पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 22.4 फीसदी अधिक है। कंपनी के तिमाही नतीजे ब्रोकरेज के अनुमान के मुताबिक रहे। मनीकंट्रोल द्वारा कराए गए 6 ब्रोकरेज फर्मों के सर्वे में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना 25 फीसदी बढ़कर 3716 करोड़ रुपये होने की उम्मीद जताई गई थी।