Bajaj Finance Q3 results : बजाज फाइनेंस ने आज 29 जनवरी को मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 3,638.95 करोड़ रुपये हो गया है। यह पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 22.4 फीसदी अधिक है। कंपनी के तिमाही नतीजे ब्रोकरेज के अनुमान के मुताबिक रहे। मनीकंट्रोल द्वारा कराए गए 6 ब्रोकरेज फर्मों के सर्वे में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना 25 फीसदी बढ़कर 3716 करोड़ रुपये होने की उम्मीद जताई गई थी।
दिसंबर तिमाही में प्रॉफिट में उछाल की बड़ी वजह बजाज फाइनेंस के नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में वृद्धि और एसेट क्वालिटी में सुधार है। नॉन-बैंक लेंडर की नेट इंटरेस्ट इनकम अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 7,655 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान अवधि में 5,922 करोड़ रुपये थी। सालाना आधार पर यह 29 फीसदी अधिक है। चार ब्रोकरेज ने कंपनी की नेट इंटरेस्ट इनकम में सालाना आधार पर एवरेज 26 फीसदी बढ़त के साथ 9,344 करोड़ रुपये होने की उम्मीद जताई थी।
एनालिस्ट्स के अनुसार, स्टेबल एसेट क्वालिटी और मजबूत AUM (एसेट अंडर मैनेजमेंट) की वृद्धि से आय बढ़ेगी। Q3 अपडेट के अनुसार, कंपनी की डिपॉजिट बुक 35 फीसदी बढ़कर 58,000 करोड़ रुपये हो गई। तिमाही के दौरान, इसने 98.6 लाख नए लोन बुक किए, जो सालाना 26 फीसदी की वृद्धि है।
AUM पहली बार 3 लाख करोड़ रुपये के पार
बजाज फाइनेंस ने 3 जनवरी को दिसंबर तिमाही AUM के लिए प्रोविजनल नंबर घोषित किए। मजबूत फेस्टिव सीजन के दम पर कंपनी का AUM पिछली तिमाही में पहली बार 3 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया। 31 दिसंबर, 2023 तक AUM 35 फीसदी बढ़कर 3.11 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो 31 दिसंबर 2022 तक 2.31 करोड़ रुपये था। Q3FY24 में AUM में 20,704 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई।
एसेट क्वालिटी की बात करें तो नॉन-बैंक लेंडर ने तिमाही में ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स और नेट एनपीए दोनों में सुधार दर्ज किया। 31 दिसंबर 2023 तक ग्रॉस एनपीए 0.95 फीसदी और नेट एनपीए 0.37 फीसदी रहा, जबकि 31 दिसंबर 2022 तक यह 1.14 फीसदी और 0.41 फीसदी था। 31 दिसंबर 2023 तक कंपनी के पास स्टेज 3 एसेट्स पर 62 फीसदी का प्रोविजनिंग कवरेज रेश्यो है। 31 दिसंबर 2023 तक कैपिटल एडेक्वेसी रेश्यो (CRAR) (टियर-2 कैपिटल सहित) 23.87 फीसदी रहा। टियर-I कैपिटल 22.80 प्रतिशत था।
अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बजाज हाउसिंग फाइनेंस का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 31 प्रतिशत बढ़कर 437 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वर्ष की समान अवधि में हाउसिंग फाइनेंसर ने 334 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था। कंपनी के AUM और नेट इंटरेस्ट इनकम में वृद्धि हुई है। 31 दिसंबर 2023 तक AUM 31 प्रतिशत बढ़कर 85,929 करोड़ रुपये हो गया, जो 31 दिसंबर 2022 तक 65,581 करोड़ रुपये था। Q3FY24 में नेट इंटरेस्ट इमकम 17 फीसदी बढ़कर 645 करोड़ रुपये हो गई, जो कि Q3FY23 में 549 करोड़ रुपये थी।
Bajaj Financial Securities
दिसंबर तिमाही में बजाज फाइनेंशियल सिक्योरिटीज का शुद्ध लाभ 16 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 3 करोड़ रुपये था। Q3FY24 में नेट इंटरस्ट इनकम Q3FY23 में 22 करोड़ रुपये के मुकाबले 31 करोड़ रुपये हो गई। Q3FY24 में नेट टोटल इनकम Q3FY23 में 46 करोड़ रुपये के मुकाबले 74 करोड़ रुपये हो गई। मार्जिन ट्रेड फाइनेंसिंग (MTF) बुक 31 दिसंबर 2023 तक 3,167 करोड़ रुपये रहा, जबकि 31 दिसंबर, 2022 तक यह 1,080 करोड़ रुपये था।