Aurobindo Pharma Q3 Result : इंडियन फार्मास्युटिकल कंपनी अरबिंदो फार्मा ने मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 90.6 फीसदी बढ़ा है। इस दौरान कंपनी ने 936.2 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है। कंपनी ने पिछले साल की समान अवधि में 491.2 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया था। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 0.08 फीसदी की मामूली गिरावट आई है और यह 1002 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।