Angel One Q3 Results : ब्रोकरेज फर्म एंजल वन ने आज 15 जनवरी को FY24 की तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 14.16 फीसदी बढ़कर 260.3 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी ने पिछले साल की समान तिमाही में 228 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद नतीजे जारी किए हैं। आज 15 जनवरी को इसके शेयरों में 1.31 फीसदी की तेजी आई है और यह स्टॉक 3845 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।