Angel One Q3 Results : ब्रोकरेज फर्म एंजल वन ने आज 15 जनवरी को FY24 की तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 14.16 फीसदी बढ़कर 260.3 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी ने पिछले साल की समान तिमाही में 228 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद नतीजे जारी किए हैं। आज 15 जनवरी को इसके शेयरों में 1.31 फीसदी की तेजी आई है और यह स्टॉक 3845 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।
एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, ऑपरेशन से एंजल वन का रेवेन्यू 1,059 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही के 7,486 करोड़ रुपये से 41.86 फीसदी अधिक है। ब्रोकर का कस्टमर बेस सालाना आधार पर 55.5 फीसदी बढ़कर 1.95 करोड़ रुपये हो गया। भारत के डीमैट अकाउंट बेस में इसकी हिस्सेदारी 241 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 14 फीसदी हो गई।
एंजल वन के बोर्ड ने FY24 के लिए 12.70 रुपये प्रति शेयर की दर से तीसरे अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है। यह डिविडेंड तिमाही के कंसोलिडेटेड प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स के 41 फीसदी के बराबर है। डिविडेंड के भुगतान के लिए शेयरधारकों की पात्रता तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट 23 जनवरी 2024 होगी। डिविडेंड का भुगतान 14 फरवरी 2024 को या उससे पहले किया जाएगा।
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर का बयान
एंजेल वन के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर दिनेश ठक्कर ने कहा, "हमारी डिजिटल एसेट्स लगातार विकसित हो रही हैं, यह एक अलग इनवेस्टिंग एक्सपीरियंस उपलब्ध कराने के लिए इनोवेटिव फीचर्स से भरी है। हमने ऑनबोर्डिंग एक्सपीरियंस को आसान बनाने के लिए प्रक्रिया में सुधार किया और नए और अनुभवी दोनों ग्राहकों के लिए कुछ यूनिक फीचर्स को शामिल किया, जिससे ऐप पर उनकी इनवेस्टमेंट जर्नी सरल हो गई।"