एमेजॉन (Amazon) के फाउंडर जेफ बेजोस (Jeff Bezos) ने एक बार फिर ई-कॉमर्स कंपनी में शेयर बिक्री की है। बेजोस ने 14-15 फरवरी के दौरान एमेजॉन में लगभग 2.03 अरब डॉलर के शेयर बेच दिए। यह बेजोस की ओर से एक महीने में तीसरी शेयर बिक्री है। इन तीन राउंड में वह 6 अरब डॉलर से ज्यादा के शेयर बेच चुके हैं। इस बार बेजोस ने एमेजॉन के लगभग 1.2 करोड़ शेयर 169.50 डॉलर प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचे हैं। इससे पहले बेजोस ने 9 से 12 फरवरी के बीच 1.2 करोड़ शेयर और उससे पहले के सप्ताह में भी 1.2 करोड़ शेयर बेचे थे।