एमेजॉन (Amazon) के फाउंडर जेफ बेजोस (Jeff Bezos) ने एक बार फिर ई-कॉमर्स कंपनी में शेयर बिक्री की है। बेजोस ने 14-15 फरवरी के दौरान एमेजॉन में लगभग 2.03 अरब डॉलर के शेयर बेच दिए। यह बेजोस की ओर से एक महीने में तीसरी शेयर बिक्री है। इन तीन राउंड में वह 6 अरब डॉलर से ज्यादा के शेयर बेच चुके हैं। इस बार बेजोस ने एमेजॉन के लगभग 1.2 करोड़ शेयर 169.50 डॉलर प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचे हैं। इससे पहले बेजोस ने 9 से 12 फरवरी के बीच 1.2 करोड़ शेयर और उससे पहले के सप्ताह में भी 1.2 करोड़ शेयर बेचे थे।
3 बार में बेजोस कंपनी के 3.6 करोड़ शेयर बेच चुके हैं। हिस्सेदारी बिक्री कंपनी की नवंबर 2023 में लागू हुई ट्रेडिंग योजना का हिस्सा है। एमेजॉन ने घोषणा की थी कि बेजोस साल भर में कंपनी के 5 करोड़ शेयर बेचने की योजना बना रहे हैं। Amazon की नई वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, बिक्री योजना पिछले साल 8 नवंबर को अमल में लाई गई थी और 31 जनवरी, 2025 तक पूरी हो जाएगी। बेजोस ने साल 2021 में एमेजॉन के सीईओ के पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने पिछले साल एमेजॉन के लगभग 24 करोड़ डॉलर मूल्य के शेयर दान किए थे।
Amazon में कितनी रह गई बेजोस की हिस्सेदारी
ताजा शेयर बिक्री के बाद Amazon में Jeff Bezos की हिस्सेदारी पहले के 97.62 करोड़ शेयरों से घटकर 95.22 करोड़ शेयर हो गई है। एमेजॉन के शेयर की कीमत में पिछले एक वर्ष के दौरान 73 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। बेजोस ने 1994 में Amazon को शुरू किया था। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, वह वर्तमान में 194 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं।